बागपत. कुख्यात सुनील राठी के गिरोह पर पुलिस का शिकंजा जारी है. दरअसल, पुलिस ने अब शातिर अपराधी परमवीर तुगाना हत्याकांड में फरार चल रहे तीन आरोपियों के मकानों पर कुर्की नोटिस चस्पा कर दिए हैं. पुलिस नोटिस लेकर छपरौली थाना क्षेत्र के कुरड़ी गांव पहुंची और सुनील राठी के ममेरे भाई सचिन व प्रवेंद्र के घर नोटिस चस्पा किए हैं. इसके अलावा हलालपुर गांव के सचिन नाम के अपराधी के घर भी नोटिस चस्पा किया गया है.


दरअसल, 15 दिन में अगर तीनों अपराधी अदालत में पेश नहीं होते हैं तो तीनों ही बदमाशों के घर की कुर्की कर ली जाएगी. नोटिस से पहले तीनों के घर ही मुनादी कराई और लाउडस्पीकर से ग्रामीणों को जानकारी दी गई. बदमाशों के घर के बाहर पुलिस ने लाउडस्पीकर से जब यह कहा कि सुनो-सुनो-सुनो, तो लोग घरों से बाहर निकल आए. तीनों को ही अदालत ने भगोड़ा घोषित कर दिया है. तीनों पर 25-25 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया है.


गोली मारकर की थी परमवीर की हत्या
बता दें कि बीते साल 22 जून को परमवीर तुगाना को कुरड़ी गांव में एक चबूरते पर गोलियां बरसाकर गंभीर रूप से घायल कर दिया था. कई दिन तक इलाज चलने के बाद अस्पताल में उसकी मौत हो गई थी. हत्याकांड को अंजाम जेल में बंद सुनील राठी के इशारे पर दिया गया था. हत्याकांड में सुनील राठी समेत 14 बदमाश नामजद हुए थे, जिनमें से मोहित निवासी टीकरी और सचिन निवासी हलालपुर को पुलिस जेल भेज चुकी है.


ये भी पढ़ें:



उत्तराखंड के तपोवन हादसे को एक हफ्ता पूरा, टनल से 2 और शव बरामद, मौत का आंकड़ा 40 पर पहुंचा


किसानों के मुद्दे पर डिप्टी सीएम का हमला, 'अखिलेश यादव को नहीं पता धनिया और गाजर के पत्ते का अंतर'