बिजनौर, एबीपी गंगा। 20 दिसंबर को जुमे की नमाज के बाद बिजनौर शहर के कई इालाकों में हुए हिंसक प्रदर्शन में शामिल लोगों के खिलाफ पुलिस ने उनके घरों पर नोटिस चस्पा किए हैं। बिजनौर नामित अधिकारी एडीएम फाइनेंस अवधेश मिश्रा ने नहटौर क्षेत्र में हुए 39 लोगों को नोटिस जारी किया है। वहीं नहटौर थाना क्षेत्र में 11 आरोपियों के घर पर नोटिस चस्पा कर दिए गए हैं। अन्य आरोपियों को पुलिस जल्द ही चिन्हित करके नोटिस भेजेगी।
बिजनौर के नहटौर, नजीबाबाद नगीना, चांदपुर सहित अन्य क्षेत्रों में 20 दिसंबर को जुमे की नमाज के बाद उपद्रवियों ने हिंसा के दौरान सार्वजनिक संपत्ति सहित सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाया था। इस नुकसान की भरपाई के लिए शासन के आदेश के बाद बिजनौर के डीएम रमाकांत पांडे ने अवधेश मिश्रा एडीएम फाइनेंस को नामित अधिकारी बनाते हुए सभी उपद्रवियों को चिन्हित कर उन्हें नोटिस जारी करने के लिए कहा था।
एसडीएम अवधेश मिश्रा ने बताया कि थाना नहटौर क्षेत्र में हुई हिंसक घटना को लेकर 39 लोगों को सीओ धामपुर की तरफ से चिन्हित कर उन्हें बताया गया था। इन सभी 39 लोगों को नोटिस भेजा गया है। जिसमें कि 11 लोगों के घर पर नोटिस को चस्पा कर दिया गया है। इस घटना में डॉक्टर खुर्शीद, राजू चौधरी, शहबाज, शादाब, भूरा,आकिब, पम्मी, अनस, लईक, नासिर कुरेशी और युसूफ अलवी शामिल हैं। जल्द ही अन्य आरोपियों के यहां भी नोटिस चस्पा किया जाएगा। साथ ही सीओ नगीना की तरफ से नगीना के चार अभियुक्तों को नोटिस भेजा गया है। अभी नजीबाबाद और बिजनौर शहर में हुई हिंसा में किसी को नोटिस नहीं भेजा गया है।