Uttarakhand Assembly Election 2022: उत्तराखंड में 14 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए शुक्रवार को अधिसूचना जारी हो गयी. मुख्य निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय ने इसकी जानकारी दी है. मुख्य निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, अधिसूचना जारी होने के साथ ही प्रत्याशियों के नामांकन की प्रक्रिया भी शुरू हो गयी और पहले दिन छह उम्मीदवारों ने पर्चा दाखिल किया.


छह में से दो नामांकन निर्दलीय प्रत्याशियों ने जबकि एक-एक उत्तराखंड क्रांति दल, कांग्रेस, बसपा और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के प्रत्याशियों ने जमा किए. विधानसभा चुनाव के लिए सत्ताधारी बीजेपी 70 में से 59 सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है. जबकि, मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस के भी जल्द ही अपने प्रत्याशियों के नामों की घोषणा करने की संभावना है. बता दें कि यूपी चुनाव को लेकर सभी दल अपने अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर रहे हैं.


नामांकन पत्रों के भरने की प्रक्रिया 28 जनवरी तक जारी


नामांकन पत्रों के भरने की प्रक्रिया 28 जनवरी तक जारी रहेगी जबकि अगले दिन 29 जनवरी को नामांकन पत्रों की जांच होगी. जबकि 31 जनवरी तक नाम वापस लिए जा सकेंगे. बता दें कि प्रदेश में मतदाताओं की कुल संख्या 82 लाख 37 हजार 913 हैं.


ये भी पढ़ें :-


Gold-Silver Price Today: आज सोना खरीदना हुआ महंगा, जानिए दिल्ली और यूपी में आज क्या है गोल्ड-सिल्वर का ताजा रेट


UP Election 2022: बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा का आगरा दौरा आज, 40 सीटों के लिए पार्टी पदाधिकारियों को देंगे जीत का मंत्र