मुजफ्फरनगर, एबीपी गंगा। मुजफ्फरनगर पुलिस इन दिनों बादमशों पर काल बनकर टूट रही है। बुधवार को चेकिंग के दौरान एक बाइक सवार दो युवकों को पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो बाइक सवार युवकों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी फायरिंग में दोनों बाइक सवार बाइक सड़क किनारे छोड़कर भागने लगे तभी पुलिस ने दोबारा फायरिंग की जिसमें एक बदमाश घायल हो गया जबकि उसका दूसरा साथी भागने में कामयाब हो गया। गिरफ्त में आए बदमाश की पहचान 25 हजार के इनामी शावेज के रुप में हुई है। बदमाश पर एक दर्जन से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं।


मामला जानसठ कोतवाली क्षेत्र का है जहां एसएसपी अभिषेक यादव के आदेश पर जानसठ पुलिस ने सघन चेकिंग अभियान चलाया हुआ था। दो संदिग्ध युवक एक बाइक पर सवार होकर आते दिखाई दिए तो पुलिस ने उन्हें रुकने के लिए इशारा किया। इसी दौरान बाइक सवारों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी।


पुलिस कर्मियों ने भी मोर्चा लेते हुए बाइक सवारों पर जवाबी फायरिंग की तो एक बदमाश घायल हो गया जबकी उसका दूसरा साथी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। पुलिस ने जब बाइक सवार से पूछताछ की तो घायल बदमाश की पहचान 25 हजार के इनामी शावेज उर्फ शालू के रूप में हुई जोकि मीरापुर और जानसठ थाने से वांछित चल रहा था। इस पर अलग-अलग थानों में 16 मुकदमे दर्ज हैं।



सीओ जानसठ सोमेंद्र नेगी ने बताया कि रात को 8 बजे के करीब चेकिंग चल रही थी। एसएसआई जानसठ अपने पुलिसकर्मियों के साथ चेकिंग कर रहे थे तभी दो व्यक्ति मीरापुर की तरफ से आए जब उन्हें रोका गया तो वापस मोटरसाइकिल मोड़ी और साथ ही साथ पुलिस पर फायर भी किया। उनका पीछा किया गया अहरोडा रोड के जंगल में उनकी मोटरसाइकिल फिसल गई। फिसलने के बाद बदमाशों ने पुलिसवालों का फायर किया। जवाबी फायर में एक बदमाश को गोली लगी है। गोली लगने के बाद बदमाश को गिरफ्तार कर लिया गया है।