बागपत. बीजेपी विधायक को जान के मारने की धमकी मिलने के बाद प्रशासन हरकत में आ गया है. दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद कुख्यात अपराधी सुनील राठी की मां राजबाला चौधरी का शस्त्र लाइसेंस निरस्त कर दिया गया है. लाइसेंस निरस्त होने के बाद राजबाला की बंदूक को थाने में जमा कर दिया गया है. पुलिस को आशंका थी कि राजबाला शस्त्र का दुरुपयोग कर सकती है. राजबाला के खिलाफ भी कई आपराधिक मुकदमे विभिन्न थानों में दर्ज हैं.
राजबाला के अलावा कई शस्त्र धारकों के खिलाफ आपराधिक मामलों एवं लाइसेंसी शस्त्रों के दुरुपयोग की संभावनाओं को देखते हुए प्रवीण तोमर, उर्मिला, अबेदुल्ला, संजीव, रामकरण व रिषिपाल का शस्त्र लाइसेंस भी निरस्त कर दिया गया है. रिषिपाल का शस्त्र लाइसेंस उसकी मौत होने के बाद किया गया है.
बीजेपी विधायक को मिली थी धमकी
बतादें कि बागपत से बीजेपी विधायक योगेश धामा ने कुख्यात सुनील राठी से जान का खतरा बताया था. विधायक ने इस बारे में सूबे के मुख्यमंत्री और डीजीपी को भी जानकारी दी थी. विधायक का आरोप है कि बदरखा में बालू खनन की शिकायत करने के बाद सुनील राठी उन्हें धमकी दे रहा है.
राजबाला ने भी लगाए धमकी के आरोप
राजबाला ने भी 29 जुलाई को अपने आवास पर मीडिया के सामने विधायक पर धमकी देने का आरोप लगाया था. राजबाला ने कहा था कि विधायक उसके बेटे की पुलिस कस्टडी में हत्या करा सकता है. इसके अगले ही दिन पुलिस की रिपोर्ट पर जिला मस्जिट्रेट बागपत ने शस्त्र लाइसेंस को निरस्त कर दिया.
ये भी पढ़ें: