गौतमबुद्ध नगर, एबीपी गंगा। प्रशासन की तमाम कोशिशों के बावजूद गौतमबुद्ध नगर जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का मिलना जारी है। सोमवार को भी तीन और कोविड-19 मरीजों के मिलने के साथ ही जिले में कुल मरीजों की संख्या 100 हो गई है। तीनों मरीज महिला हैं। इस बीच, यह संतोष देने वाली बात है कि अब तक 43 मरीज स्वस्थ होकर घर चले गए। फिलहाल 57 मरीजों का इलाज नोएडा और ग्रेटर नोएडा के विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। जिन स्थानों पर मरीज मिले हैं, उन इलाकों को सील कर सेनिटाइजेशन का काम शुरू कर दिया गया है।


जिला सर्विलांस ऑफिसर ने बताया कि सोमवार को जिले में कोरोना पॉजिटिव तीन और मरीज मिले हैं। ये तीनों ही महिलाएं हैं। उन्होंने बताया कि एक मरीज ग्रेटर नोएडा के टेकजोन-4 स्थित चेरी काउन्टी हाउसिंग सोसायटी में रहने वाली 33 वर्षीय महिला है। जबकि दूसरी मरीज नोएडा के सेक्टर-55 के बी. ब्लॉक की निवासी 61 साल की महिला और तीसरी नोएडा के ही सेक्टर-34 की रहने वाली 52 वर्षीय महिला शामिल।


सर्विलांस ऑफिसर ने बताया कि कोरोना के संक्रमण की जांच के लिए कुल 4598 टीमों को लगाया गया था। टीमों ने जिले में अब तक 04 लाख 53 हजार 822 घरों में जांच की। इस दौरान कुल 1166 ट्रेवलर्स की पहचान की गई। उन्होंने बताया कि जिले में अब तक 14 लाख 48 हजार 890 लोगों की स्क्रीनिंग की जा चुकी है।