(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Kanpur University: अब 10वीं पास स्टूडेंट्स भी कर सकेंगे इंजीनियरिंग, यूपी की इस यूनिवर्सिटी ने लांच किए नए डिप्लोमा कोर्स
Engineering Diploma For 10th Pass: उत्तर प्रदेश, कानपुर की इस यूनिवर्सिटी ने दसवीं पास कैंडिडेट्स को भी इंजीनियर बनने का मौका दिया है. जानिए कैसे.
Kanpur University Launched Engineering Diploma Courses For 10th Pass: यूपी (UP) के दसवीं पास युवाओं के लिए काम की खबर है. अब अगर वे चाहें तो दसवीं के बाद भी इंजीनियर (UP Engineering Courses) बन सकते हैं. उन्हें इंजीनियरिंग करने के लिए 12वीं पास करने के बाद ग्रेजुएशन की डिग्री लेने की जरूरत नहीं होगी. हालांकि उस डिग्री और इस डिप्लोमा की आपस में कोई तुलना नहीं है पर ये निश्चित है कि इससे दसवीं के बाद भी इंजीनियरिंग की जा सकती है. कानपुर, उत्तर प्रदेश की छत्रपति शाहू जी महाराज यूनिवर्सिटी (CSJMU Kanpur UP) ने इंजीनियरिंग में चार नए डिप्लोमा कोर्स (CSJMU Kanpur Engineering Diploma Courses) शुरू किए हैं.
ये हैं कोर्सेस के नाम –
सीएसजेएमयू कानपुर (Kanpur University New Diploma Courses) ने जो चार नये इंजीनियरिंग डिप्लोमा कोर्स लांच किए हैं, उनके नाम इस प्रकार हैं. डिप्लोमा इन केमिकल टेक्नोलॉजी, डिप्लोमा इन इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, डिप्लोमा इन मैकेनिकल इंजीनियरिंग और डिप्लोमा इन मटलर्जिकल इंजीनयरिंग.
कौन कर सकता है अप्लाई –
कानपुर यूनिवर्सिटी के इन इंजीनियरिंग डिप्लोमा कोर्सेस में दाखिले की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है. वे कैंडिडेट्स जिन्होंने साइंस और मैथ्स विषय से दसवीं पास की है, वे इन कोर्सेस के लिए अप्लाई कर सकते हैं. विस्तार से जानने के लिए आप सीएसजेएमयू की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं, जिसका पता है -csjmu.ac.in
इतनी होगी फीस –
कानपुर यूनिवर्सिटी के इन डिप्लोमा कोर्स की फीस 40 हजार रुपए रखी गई है. इन कोर्सेस में इनरोल कराने वाले कैंडिडेट्स न केवल बीटेक लेवल की मॉर्डन प्रैक्टिकल लैब का फायदा उठा सकेंगे. साथ ही इन्हें डिप्लोमा की पढ़ाई डिग्री प्रोग्राम पढ़ाने वाले शिक्षक कराएंगे.
यह भी पढ़ें: