कानपुर: कानपुर पुलिस के ऊपर एक के बाद एक आरोप लग रहे हैं. कभी अपराधियों के साथ साठ-गांठ का, तो कभी पीड़ित संग दुर्व्यव्हार का. ताजा मामला कानपुर के गोविंद नगर का है, जहां पर एक युवती ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाये हैं. दरअसल युवती ने आरोप लगाया है कि जब वो अपने साथ हुई घटना की शिकायत करने गयी तो गोविंद नगर इंस्पेक्टर अनुराग मिश्रा ने उससे कहा कि पहले डांस कर के दिखाओ. युवती के आरोप का ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. तो वहीं पूरे मामले पर पुलिस ने अपनी तरफ से सफाई पेश की है.


ये था विवाद


पुलिस ने सफाई देते हुए कहा कि वीडियो में दिख रही युवती खुशबू व उसकी मां चन्दा तथा पिता सोनू गुप्ता उर्फ बोतल द्वारा दबौली पश्चिम स्थित मकान नं0-20/3 बीएसयूपी पर अवैध रूप से कब्जा किया गया है. इसी बात को लेकर मकान मालकिन मिथलेश कुमारी से इनका विवाद है तथा दस मार्च 2020 को इस मकान पर दोनों पक्षों ने अपने-अपने ताले डाल दिये. इसी ताले को सात अगस्त, 2020 को देर शाम समय लगभग 8: 30 बजे खुशबू, उसकी मां चन्दा व उसके भाई रवि व कृष्णा आदि तोड़ रहे थे, जिसपर बगल में रहने वाली शिवानी सिंह पत्नी सर्वेश सिंह द्वारा मना किया गया. ना मानने पर शिवानी सिंह उसे लेकर चौकी आयी थी और पुलिस को सूचना दी गयी.


सुनियोजित तरीके से वायरल किया गया वीडियो


पुलिस द्वारा सभी का नियमानुसार मेडिकल कराया गया है. मेडिकल रिपोर्ट के सामने आने के बाद युवती खुशबू की चोटें संदिग्ध पाई गयी व खुद की गई, प्रतीत हुई. इसके बाद ससम्मान महिला कांसटेबल के साथ उसे घर भिजवाया गया. इस संबंध में थाना गोविन्दनगर पर तस्करा भी रिपोर्ट सं0-70 समय 23: 56 बजे पर दर्ज है.


पुलिस का कहना है कि आरोपी अनूप यादव मकान मालकिन मिथलेश कुमारी का भतीजा है जो विवादित मकान के देखरेख करता है व दस मार्च 2020 को विवादित मकान पर ताला आदि डालने में सक्रिय रूप से सम्मिलित था. युवती खुशबू द्वारा उसके विरूद्ध झूठा अभियोग पंजीकृत कराने तथा इसके लिये स्थानीय थाने पर दबाव बनाने के उद्देश्य से यह झूठा वीडियो सुनियोजित तरीके से वायरल किया गया है.


ये भी पढ़ें.


यूपी: लखनऊ में कोरोना मरीजों के इलाज के लिए बना रेट कार्ड, CMO को भेजनी होगी बिल की कॉपी