सहारनपुर: सहारनपुर में मंगलवार से सभी मार्केट खोलने के आदेश दिए गए है. इसके मुताबिक, अब शहर में सभी मार्केट सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक ही खुलेंगी. वहीं, भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में लेफ्ट-राइट कर मार्केट की दुकानें खुलेंगी. ये आदेश जिलाधिकारी अखिलेश सिंह ने जानकारी दिया है.


कोरोना वायरस को लेकर लगभग पिछले 2 महीने से देशभर में लॉकडाउन लगा हुआ है, जिसमें किसी को भी अपने घरों से निकलने की इजाजत नहीं थी. प्रशासन द्वारा जरूरी सामान के लिए 2 से 3 घंटे का समय दिया गया था, जिसमें लोग अपने जरूरी सामान की खरीद करते थे. वहीं धीरे-धीरे लॉकडाउन का समय बढ़ता गया और अब लॉकडाउन का पार्ट-4 चल रहा है. जिसमें लॉकडाउन के नियमों में कुछ-कुछ ढील दी जा रही है.


वहीं अगर बात करें, उत्तर प्रदेश के जिला सहारनपुर की, तो सहारनपुर जिलाधिकारी ने मंगलवार से सभी मार्केट खोलने के आदेश कर दिए हैं. साथ ही जिलाधिकारी ने कहा कि भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में जो मार्केट पड़ती है, वहां के थानाध्यक्ष व व्यापारी लोग निर्णय करेंगे कि एक दिन राइट साइड की मार्केट खुलेगी, तो दूसरे दिन लेफ्ट साइड की मार्केट को खोला जाए. जिससे कि मार्केट में ज्यादा भीड़ भाड़ न हो और सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन किया जा सके.


सहारनपुर कोरोना अपडेट


मंगलवार को जिले में कोरोना के तीन नए केस मिलने के बाद संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 217 हो गया है.  जिले में अभी तक 193 मरीज ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं.


यह भी पढ़ें:


सहारनपुर में तीन नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले, आंकड़ा बढ़कर 217 हुआ