Samrat Prithviraj: फिल्म 'पृथ्वीराज' को लेकर BJP सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त का बड़ा बयान, किया ये दावा
बलिया से बीजेपी सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त ने कहा कि पृथ्वीराज चौहान हमारे महापुरुष हैं और सरकारों को महापुरुषों की कहानी आमजन तक पहुंचानी चाहिए.
UP News: बीजेपी (BJP) के बलिया (Ballia) से सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त (Virendra Singh Mast) ने फिल्म 'सम्राट पृथ्वीराज' (Samrat Prithviraj) को उत्तर प्रदेश में टैक्स फ्री कर देने को लेकर कहा कि जनता को महापुरुषों की जानकारी देना विरासत का संरक्षण करना है. उन्होंने यह बात गाजीपुर में एक कार्यक्रम के दौरान कही. दरअसल, केंद्र में बीजेपी (BJP) के कार्यकाल के 8 साल पूरा होने पर पार्टी के सांसद और विधायक 'रिपोर्ट टू नेशन' (Report to Nation) के माध्यम से सरकार की योजनाओं का बखान कर रहे हैं. इसी के तहत बलिया के सांसद गाजीपुर पहुंचे थे.
'सम्राट पृथ्वीराज' से विरासत का संरक्षण'
वहीं, बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार की फिल्म 'सम्राट पृथ्वीराज'पर बलिया के सांसद वीरेंद्र सिंह ने कहा कि पृथ्वीराज चौहान हमारे देश के महापुरुष हैं और सरकार को भी चाहिए कि अपने महापुरुषों के बारे में आमजन को अधिक से अधिक जानकारी दे. यही तो विरासत का संरक्षण है और यह हमारा नैतिक धर्म व कर्तव्य है जिसका मोदी और योगी जी निर्वाह कर रहे हैं.
Kanpur Parade Chauraha Violence: कानपुर में दो समुदायों के बीच झड़प, कई थानों की फोर्स को बुलाया गया
'पीएम मोदी का विकास काम लोगों को नजर आ रहा है'
वीरेंद्र सिंह ने गाजीपुर में सरकार की विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को सम्मानित किया. उन्होंने इस दौरान मीडिया से बातचीत में कहा कि पीएम मोदी ने पिछले 8 वर्षों में और सीएम योगी ने 5 वर्षों में जो काम किया है वह नजर आ रहा है. वहीं, जब उनसे कहा गया कि विपक्षी पार्टियां नहीं मानतीं कि बीजेपी ने विकास किया है. इस पर वीरेंद्र सिंह ने कहा कि हमें बहुत कुछ कहने की जरूरत नहीं है. दो महीने पहले ही जनता ने विपक्ष की बातों को सुनकर अपना फैसला दे दिया है. ऐसे में यह दिखता है कि उनकी बातों में कितना दम है. वहीं, आजमगढ़ लोकसभा सीट पर होने जा रहे उपचुनाव के सवाल पर उन्होंने कहा कि बीजेपी चुनाव जीतने के लिए लड़ती है और हम चुनाव जीतेंगे.
ये भी पढ़ें -