सहारनपुर: बच्चों की शिक्षा को लेकर चिंतित है सरकार, अब सरकारी चैनलों के जरिए होगी पढ़ाई
दूरदर्शन उत्तर प्रदेश और स्वयं प्रभात चैनल पर योग्य शिक्षकों के वीडियो बनाकर विशिष्ट विषयों पर पढ़ाई की जाएगी. जरूरत पड़ी तो एग्जाम भी ऑनलाइन दिए जा सकते हैं.
सहारनपुर, बलराम पांडेय: कोरोना महामारी के चलते लॉकडाउन में बच्चों के स्कूलों की पढ़ाई भी बाधित हुई है. इसे लेकर भारत सरकार और उत्तर प्रदेश सरकार भी काफी चिंतित है. पढ़ाई में ज्यादा नुकसान न हो इसलिए कई स्कूलों की तरफ से ऑनलाइन पढ़ाई भी बच्चों के लिए जारी रखी गई.
बच्चों की पढ़ाई को देखते हुए सरकार ने एक नया कदम उठाया है जिसमें अब दो सरकारी चैनल दूरदर्शन उत्तर प्रदेश और स्वयं प्रभात चैनल कार्यरत किए गए है. इन चैनलों पर योग्य शिक्षकों का विशिष्ट विषयों पर वीडियो तैयार कर प्रसारित किया जाएगा जोकि 10 से 12वीं क्लास तक के बच्चों के लिए उपयोगी होगा.
इस पूरे मामले पर नगर मजिस्ट्रेट एसके सोनी ने बताया कि बच्चों की पढ़ाई को लेकर सरकार चिंतित है और किसी भी प्रकार का कोई समझौता नहीं करना चाहती है. इसी को लेकर ये दोनों चैनल बच्चों की पढ़ाई को लेकर महत्वपूर्ण रहेंगे और जब तक स्कूल नहीं खुलते हैं इन दोनों चैनलों पर योग्य शिक्षकों के वीडियो बनाकर विशिष्ट विषयों पर पढ़ाई की जाएगी. जरूरत पड़ी तो एग्जाम भी ऑनलाइन दिए जा सकते हैं.
यह भी पढ़ें: