नोएडा,एबीपी गंगा। गौतमबुद्ध नगर जिले के एसएसपी वैभव कृष्ण के निर्देशन में जिले की पुलिस आगामी एक जुलाई से दो बहुत महत्वपूर्ण योजना शुरू करने जा रही है। जिसमे पहली योजना डायल 100 एफआईआर है। जिसमें चैन, मोबाइल,पर्स, बैग स्नेचिंग, टू /थ्री/फोर व्हीलर थेफ्ट, हाउस / फैक्ट्री थेफ्ट्स, थेफ्ट्स ऑफ व्हीकल आदि की खुली खिड़कियों को तोड़कर जैसे स्ट्रीट क्राइम में एफआईआर दर्ज की जाएगी और डायल 100 द्वारा ऐसे मामलों में सौ प्रतिशत एफआईआर पंजीकृत की जायेगी। दूसरी योजना अज्ञात मामलों में साइबर अपराध के शिकार लोगों की सुविधा के लिए शुरू की जा रही है। जिसमे ग्रामीण क्षेत्र के लिए थाना सूरजपुर और शहरी क्षेत्र के लिए थाना सेक्टर 24 को चिन्हित किया गया है। जहां साइबर अपराधों के संबंध में आवेदन किए जा सकते हैं।
इन थानों पर एफआईआर दर्ज की जाएगी और कई टीमों द्वारा जांच करायी जाएगी। दोनों योजनाएं एक जुलाई 2019 से लागू की जाएंगी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गौतमबुद्धनगर वैभव कृष्ण ने एबीपी गंगा से खास बातचीत में बताया कि स्ट्रीट क्राइम और साइबर क्राइम के पीड़ितों को राहत देते हुए ऐसे मामलों में अपनी एफआईआर दर्ज करवाने के लिए लोगों को अलग-अलग जगहों पर नहीं जाना पड़ेगा।
पुलिस में आने वाले अधिकतम लोग ऐसे अपराधों के शिकार होते हैं। यह पुलिस को ऐसे अपराधों के हॉट स्पॉट को बेहतर तरीके से पहचानने में मदद करेगा। मोडस ऑपरेंडी / अपराधियों की बेहतर तरीके से पहचान करेगा और उन अपराधों को कम करेगा जो लंबे समय से हो रहे हैं।