Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश में अब अनुकंपा पर नौकरी पाने वाले भी पदोन्नती पा सकते हैं. यूपी सरकार ऐसी नौकरियों में पदोन्नती देने के मसौदे पर काम कर रही है. इस पर सरकार जल्द ही फैसला लेगी. अनुकंपा पर विशेष कार्यधिकारी, जनसंपर्क अधिकारी या ऐसे अन्य पदों पर नौकरी पाने वाले भी पदोन्नति पाने के हकदार होंगे. इसके लिए नीति तय की जा रही है. यूरी सरकार के नियुक्ति एवं कार्मिक विभाग के उच्चाधिकारियों की बैठक में इस पर विचार-विमर्श हो चुका है.
अनुकंपा-मृतक आश्रितों को पदोन्नति न के बराबर
बता दें कि सरकारी विभागों में अनुकंपा या फिर मृतक आश्रितों को कुछ ऐसे पदों पर नियुक्तियां दी जाती हैं जिन पर पदोन्नति न के बराबर मिलती है. खासकर ओएसडी की नौकरी पाने वाले पदोन्नति नहीं पाते हैं. इसीलिए मृतक आश्रित की सीधी भर्ती के पदों पर नियुक्ति होने की तिथि, सीधी भर्ती, पदोन्नति से आए कार्मिकों के स्तर पर वरिष्ठता के निर्धारण को लेकर नीतिगत फैसला लिया जाना है.
Azam Khan की पैरवी पर राज्यसभा जा रहे हैं कपिल सिब्बल? सपा नेता बोले- मैं ऐसी राजनीति नहीं करता
नियुक्ति एवं कार्मिक विभाग ब्यौरा जुटा रहा
उत्तर प्रदेश का नियुक्ति एवं कार्मिक विभाग यह ब्यौरा जुटा रहा है कि ऐसे कितने कर्मचारी और अधिकारी हैं जिनकी वरिष्ठता अभी तक तय नहीं हो पाई है और पदोन्नति में क्या बाधा आ रही है. अगर सरकार या फैसला लेती है तो अनुकंपा और मृतक आश्रितों पर नौकरी पाने वालों के लिए सौगात होगी.