मेरठ: पश्चिमी उत्तर प्रदेश में एक जिले से दूसरे जिले में जाने के लिए काफी वक्त लगता था. इसकी सबसे बड़ी वजह थी खस्ताहाल सड़के लेकिन जिलों को भी जोड़ने का काम सरकार हाईवे के जरिए कर रही है और इसी पहल की वजह से जहां बुलंदशहर से मेरठ पहुंचने में करीब तीन घंटे लगते थे, वहीं अब 40 मिनट लगेंगे.
2407.91 करोड़ रुपए में बनकर तैयार होगा नया रास्ता
बुलंदशहर से मेरठ जाने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच) 235 का लोकार्पण केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से कर जनता को बड़ी सौगात दी है. चार लेन के इस हाईवे को 61.19 किमी बनाया गया है. इसकी कुल लागत 2407.91 करोड़ रुपए आई है. इसके बनने के बाद अब 100 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से सिर्फ 40 मिनट में आप बुलंदशहर से मेरठ पहुंच जाएंगे.
नितिन गडकरी ने कही ये बात
कोरोना काल की वजह से ऑनलाइन जुड़े केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में रास्ते अच्छे होंगे तो नए उद्योग आएंगे, किसानों को खेती को फायदा होगा नए रोजगार के अवसर सृजित होंगे और उत्तर प्रदेश एक सुखी एवं सम्पन्न राज्य बनकर उभरेगा. केंद्रीय मंत्री गडकरी ने कहा कि वॉटर, पॉवर, ट्रांसपोरटेशन एण्ड कम्युनिकेशन ये चार बाते ठीक प्रकार से विकसित होंगी तो उत्तर प्रदेश ही नहीं कोई भी प्रदेश विकास के पथ पर चल पड़ेगा.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कहा कि पिछले छह वर्षों में देश और प्रदेश में विकास और राजमार्ग का जितना काम हुआ है इसके लिए केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्रालय और मोदी जी बधाई का पात्र है. पिछले छह वर्षों में इस मंत्रालय ने सड़को के माध्यम से विकास कार्यों को हर जगह पहुंचाया.
मुख्यमंत्री ने कहा मुझे याद है जब पहली बार केंद्रीय मंत्री गडकरी जी गोरखपुर आए थे तो बाईपास की आधारशिला रखी थी. लेकिन आज उस कालेसर-जंगल कौड़िया में फोरलेन बाईपास का भी लोकार्पण हुआ है. जिन 16 परियोजनाओं का लोकार्पाण-शिलान्यास हुआ है उनमें गोरखपुर बस्ती मंडल की भी 1182 करोड़ रुपए की सड़के शामिल हैं जिसके लिए मोदी सरकार बधाई की पात्र है. इस लिए कहा जाता है "मोदी है तो मुमकिन है"
किसान आंदोलन के समर्थन में पश्चिमी यूपी के किसानों ने कई जगह किया प्रदर्शन, चक्का जाम
बढ़ती जा रही हैं गायत्री प्रसाद प्रजापति की मुश्किलें, अब इस मामले में दर्ज हुई FIR