शाहजहांपुर,शैलेश अरोड़ा। स्वामी चिन्मयानन्द पर यौन शोषण का आरोप लगाने वाली छात्रा जिस एसएस लॉ कॉलेज में पढ़ती थी वहां का माहौल आजकल काफी बदला बदला सा नजर आ रहा है। जब से ये प्रकरण शुरू हुआ है तभी से यहां छात्राओं की उपस्थिति घटने लगी है। कल स्वामी चिन्मयानन्द की गिरफ्तारी के बाद आज कॉलेज में रोज के मुकाबले काफी कम स्टूडेंट्स रहे।
घट गई क्लासेज में छात्राओं की उपस्थिति
कॉलेज पहुंचे एबीपी गंगा संवाददाता से स्टूडेंट्स से लेकर फैकल्टी तक ने बात की। कॉलेज में छात्र छात्राओं ने बताया कि पिछले एक महीने से ही छात्राओं की उपस्थिति कम हुई है। छात्राओं ने बताया कि इस प्रकरण के बाद पेरेंट्स में उनकी सुरक्षा और वहां का माहौल देखते हुए डर है। हालांकि कॉलेज प्रशासन की माने तो ऐसा नहीं है। उनके अनुसार सभी कक्षाएं नियमित रूप से चल रही हैं और स्टूडेंट्स भी आ रहे हैं।
बढ़ गई सख्ती और CCTV कैमरों से मॉनिटरिंग
छात्र छात्राओं ने बताया कि कॉलेज में सख्ती भी बढ़ा दी गई है। जैसे किसी को भी बिना आईडी कार्ड के या बिना निर्धारित यूनिफार्म के कॉलेज में एंट्री नहीं दी जा रही। लंच टाइम में बाहर निकलने पर भी पूछताछ होती है। छात्र छात्राओं ने बताया कि कॉलेज में लगे कुछ सीसीटीवी कैमरे पहले खराब थे। उनको सही कराया गया है। साथ ही इनकी मॉनिटरिंग भी बढ़ गई है।
अब साथ बैठने पर भी रहती है निगाह
एलएलबी फर्स्ट सेमेस्टर के कुछ स्टूडेंट्स ने बताया कि क्लास में भी छात्र छात्राओं को साथ बैठने की इजाजत नहीं है। वैसे तो पहले से ही क्लास में छात्र छात्राओं के अलग बैठने की व्यवस्था है। लेकिन अक्सर ही छात्र छात्राएं साथ बैठ कर पढाई करते थे। लेकिन इस प्रकरण के बाद पहले वाला माहौल नहीं रहा।