अब खून देकर जरूरतमंदों की ज़िंदगी बचाएगी यूपी पुलिस, प्रयागराज रेंज में शुरू हुई पुलिस मित्र मुहिम
उत्तर प्रदेश में प्रयागराज रेंज के पुलिसकर्मियों ने आईजी की अगुवाई में 'पुलिस मित्र' नाम से एक मुहिम की शुरुआत की है. इस मुहिम के तहत देश के किसी भी हिस्से में लोगों को खून की ज़रूरत होगी तो यूपी पुलिस खून मुहैया करायेगी.
प्रयागराज: आम तौर पर लोगों से मारपीट और बदसलूकी के लिए बदनाम यूपी पुलिस अब खून देकर लोगों की जान भी बचाएगी. प्रयागराज रेंज के पुलिसकर्मियों ने इसके लिए आईजी केपी सिंह की अगुवाई में पुलिस मित्र नाम से एक मुहिम की शुरुआत की है. इस मुहिम के तहत देश के किसी भी हिस्से में लोगों को खून की ज़रूरत होगी तो यूपी पुलिस और उसकी मुहिम से जुड़े लोग फ़ौरन खून मुहैया कराकर उसकी जान बचाने की कोशिश करेंगे. फिलहाल देश के बारह राज्यों में यह सुविधा अभी ही मौजूद है, जबकि बाकी जगहों पर भी इसे जल्द शुरू कर दिया जाएगा.
प्रयागराज में आज इस मुहिम की ऑफिसियल वेबसाइट भी लांच कर दी गई है. पुलिस मित्र की इस वेबसाइट www.policemitraa.org पर संपर्क कर कोई भी ज़रूरतमंद खून ले सकता है. इस मुहिम से बड़ी संख्या में स्वयंसेवी संस्थाओं व आम नागरिकों को भी जोड़ा गया है. आगे चलकर इस मुहिम से तमाम अस्पतालों और ब्लड बैंक्स को भी जोड़े जाने की योजना है.
प्रयागराज रेंज के आईजी केपी सिंह के मुताबिक़ उनके आफिस में तैनात आशीष मिश्र नाम के एक कांस्टेबल ने करीब तीन साल पहले लोगों को खून देकर उनकी ज़िंदगी बचाने की मुहिम शुरू की थी. उसकी इस मुहिम से प्रभावित होकर वह खुद भी इसका हिस्सा बने और तमाम दूसरे लोगों को भी जोड़ा. लोगों की ज़िंदगी बचे और समाज में पुलिस की अच्छी छवि भी सामने आए, इसके लिए इस मुहिम को पुलिस मित्र नाम दिया गया.
पुलिस मित्र मुहिम के तहत पिछले करीब ढाई सालों में डेढ़ हज़ार से ज़्यादा ज़रूरतमंदों की मदद की गई. इस मुहिम को आज आधिकारिक तौर पर शुरू कर इसकी वेबसाइट लांच कर दी गई है. इस वेब साइट से संपर्क कर लोग सीधे तौर पर खुद भी डोनर से बात कर सकते हैं या फिर मुहिम से जुड़े लोगों से संपर्क कर मदद हासिल कर सकते हैं.
आईजी केपी सिंह के मुताबिक़ इस मुहिम को जल्द ही यूपी पुलिस की वेबसाइट से लिंक कराया जाएगा और साथ ही टोल फ्री नंबर व एप्प भी जारी किया जाएगा. मुहिम की शुरुआत करने वाले कांस्टेबल आशीष मिश्र का कहना है कि इसके ज़रिये पुलिस विभाग की नकारात्मक छवि भी दूर होगी और लोगों के बीच अच्छा संदेश भी जाएगा.
यह भी पढ़ें.
SSR Case: सीबीआई ने कहा- मामले की जांच जारी है, आगे इन्वेस्टिगेशन के लिए तय समय पर मुंबई जाएगी टीम
इस राज्य में कांग्रेस से इस्तीफा देने वाले 5 विधायक BJP में हुए शामिल, जेपी नड्डा से भी मिले