राम मंदिर निर्माण कार्य कब तक होगा पूरा, सामने आई जानकारी, श्रद्धालुओं के लिए होगी खास सुविधा
Ayodhya Ram Mandir: श्री राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्रा ने कहा राम मंदिर में सुग्रीव किला से लेकर परकोटा तक श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए कैनोपी बनाया जाएगा.
Ayodhya Ram Mandir: अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का कार्य तेजी से चल रहा है. इसके साथ ही मंदिर में श्रद्धालुओं को ज्यादा से ज्यादा सुविधाएं दिए जाने की तैयारी की जा रही है. श्री राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्रा ने इस बारे में जानकारी दी और दावा किया कि जून 2025 तक का निर्माण पूरा हो जाएगा. इसके साथ ही बैठक को लेकर दो अहम फैसले लिए गए हैं.
नृपेंद्र मिश्र ने कहा कि राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को एक साल होने जा रहा है. राम मंदिर निर्माण का कार्य चल रहा है. हम मानते हैं कि ऑडिटोरियम को छोड़कर जून 2025 तक निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा. इसके साथ ही श्रद्धालुओं की सुविधाओं को लेकर भी अहम फैसला लिया गया है.
#WATCH | Ayodhya, UP: Nripendra Mishra, Chairman, Shri Ram Janmabhoomi Temple Construction says, " It is going to be one year since Pran Prathishtha...when it comes to construction, it is underway, we assume that by June 2025, expect auditorium construction, rest will be… pic.twitter.com/75nFFunzys
— ANI (@ANI) December 7, 2024
राम मंदिर में श्रद्धालुओं के लिए होगी ये ख़ास सुविधा
उन्होंने कहा कि राम मंदिर में सुग्रीव किला से लेकर परकोटा तक श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए कैनोपी बनाया जाएगा. हालांकि ये सुविधा पहले से ही अस्थायी रूप से चली आ रहा है लेकिन हमने निर्णय लिया है कि सुग्रीव किले से परकोटा तक श्रद्धालु आते हैं. ये रास्ता आने-जाने का मिलाकर एक किमी का रास्ता है. उसमें स्थायी रूप से कैनोपी की निर्माण किया जाएगा.
ये कैनोपी मौसम के अनुसार नहीं हटाई जाएगी बल्कि हमेशा श्रद्धालुओं की सुविधा के बनी रहेगी. उसमें बिजली की व्यवस्था से लेकर पानी की व्यवस्था सभी चीजें होंगी. हमारी कोशिश है कि इसे तत्काल शुरू करके रामनवमी तक इसे संपन्न कर दे. क्योंकि राम नवमी तक गर्मी शुरू हो जाती है तो गर्मियों की शुरुआत से ही ये सुविधा लोगो को मिलनी शुरू हो जाएं. इसके लिए क्या-क्या ज़रूरत होगी, कैसा लोहा लगेगा या कैसा मेटेरियल होगा. इस पर फैसला लिया जा चुका है. जल्द ही इसका निर्माण शुरू हो जाएगा और रामनवमी से पहले लोगों को ये सुविधा मिलनी शुरू जाएगी.
मुस्लिम वोट के लिए संभल-संभल कर रहे सपा-कांग्रेस', मायावती ने दलितों का जिक्र कर लगाए आरोप