मेरठ: मेरठ में शादी समारोह में तंदूरी रोटी बनाते वक्त रोटी पर थूकने वाले एक शख्स का वीडियो कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था. जिसके बाद एक सामाजिक संस्था के कुछ कार्यकर्ताओं ने आरोपी नौशाद को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया था. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करके जेल भी भेज दिया था. अब पुलिस आरोपी से सख्ती से निपटने की कवायद कर रही है, जिसके चलते पुलिस अब न्यायिक हिरासत में मौजूद नौशाद पर रासुका लगाने की तैयारी कर रही है. पुलिस अधिकारियों की माने तो रासुका की कार्रवाई के लिए फाइल तैयार कर ली गई है, और उस पर आलाधिकारियों की मंजूरी भी हो गयी है.


ये था पूरा मामला


दरअसल, कुछ दिनों पहले मेरठ में एक शादी समारोह में तंदूरी रोटी पर थूक लगाने वाले एक शख्स का सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुआ था. इस वीडियो के आधार पर आरोपी की पहचान लिसाड़ी गेट के लखीपूरा निवासी नौशाद के रूप में हुई थी. जो कि, विवाह समारोह में तंदूरी रोटी बनाने का काम करता था, जिसकी सूचना पर हिंदू जागरण मंच के कुछ कार्यकर्ताओं ने थाने पहुंचकर जमकर हंगामा किया था और नौशाद पर सख्त कार्रवाई करने की मांग की थी.


आरोपों को नकारा 


पुलिस पूछताछ में नौशाद ने कबूला था कि यह वीडियो 16 फरवरी का है, जब वह अरोमा गार्डन में खाना बनाने गया था लेकिन नौशाद ने रोटी पर थूक लगाने के आरोप को सिरे से नकार दिया था. पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया था, लेकिन मामले की गंभीरता को पुलिस अब आरोपी पर एनएसए की कार्रवाई में जुटी है.


ये भी पढ़ें.


UP Panchayat Election: हाई कोर्ट का बड़ा फैसला- आरक्षण के लिए 2015 को मानना होगा बेस ईयर