हरिद्वार: उत्तराखंड के हरिद्वार में आगामी कुंभ मेला की सुरक्षा को देखते हुए आतंकी करवाई से निपटने में सक्षम राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) के कमांडो भी तैनात किए जाएंगे. कुंभ मेले के दौरान एनएसजी की दो टीमें तैनात रहेंगी. पहली टीम फरवरी में और दूसरी टीम मार्च में कुंभ मेले में ड्यूटी पर रहेगी.
अधिकारियों ने की चर्चा
पुलिस सूत्रों ने बताया कि कुंभ मेला में नियुक्त होने वाली एनएसजी के टीम कमांडर मुकुल चौधरी ने रविवार को कुंभ मेला 2021 के पुलिस महानिरीक्षक संजय गुंज्याल से मिलकर टीम की तैनाती पर चर्चा की. चर्चा के दौरान दोनों अधिकारियों ने हरिद्वार कुंभ मेला की सुरक्षा व्यवस्था, उसे आतंकवादी हमलों से सुरक्षित बनाने, आतंकवादी विरोधी कार्रवाई करने जैसे तमाम आयामों पर बतचीत की.
प्रमुख स्थानें पर तैनात रहेंगे कमांडो
एनएसजी के कमांडो प्रमुख स्थानें पर तैनात रहेंगे. उनके साथ एटीएस और उत्तराखंड पुलिस के जवान भी तैनात किए जाएंगे. इसे लेकर आने वाले समय में रूपरेखा तैयार की जाएगी. फिलहाल, पुलिस महाकुंभ के दौरान ट्रैफिक प्लान के साथ सुरक्षा के कड़े इंतजाम की तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटी हुई है.
ये भी पढ़ें: