UPCET 2021 Merit List: जानिए NTA कब जारी कर सकता है यूपीसीईटी परीक्षा 2021 की नई मेरिट लिस्ट
यूपी सीईटी एग्जाम 2021 की नई मेरिट लिस्ट इस हफ्ते के अंत तक जारी हो सकती है. विस्तार से जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर.

NTA to release new merit list of UPCET 2021 exam: कुछ समय पहले आयोजित हुए यूपी सीईटी एग्जाम 2021 की नई और बदली हुई मेरिट लिस्ट जल्द ही जारी हो सकती है. सूत्रों की मानें तो नई मेरिट लिस्ट इस हफ्ते के अंत तक जारी हो जानी चाहिए. हालांकि ये जानकारी सांकेतिक है, इस संबंध में कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है.
पहले भी हो चुकी है मेरिट लिस्ट जारी –
आपकी जानकारी के लिए बता दें उत्तर प्रदेश कंबाइंड इंट्रेंस एग्जामिनेशन 2021 की मेरिट लिस्ट पहले भी जारी हो चुकी है. इस बाबत एडमिशन भी शुरू हो गए थे कि एकेटीयू को जानकारी मिली की काउंसलिंग के दौरान पारदर्शिता नहीं बरती जा रही है. बहुत से इंजीनियरिंग और फार्मेसी कोर्सेस के कैंडिडेट्स की रैंक एक ही है जबकि उनके स्कोर में अंतर है. इस तरह की शिकायत पर एक्शन लेते हुए एकेटीयू ने काउंसलिंग बीच में ही बंद करा दी थी.
एनटीए से की गई बात –
इस संबंध में एकेटीयू के अधिकारियों ने एनटीए यानी नेशनल टेस्टिंग अथॉरिटी के साथ मीटिंग्स की ताकि करीब 20,000 स्टूडेंट्स जिनकी काउंसलिंग बीच में ही रोक दी गई थी के बारे में विचार किया जा सके. यही नहीं इनमें से बहुत से कैंडिडेट्स ने एकेटीयू और अन्य प्राइवेट इंस्टीट्यूट्स में एडमिशन भी ले लिया था. सवाल ये है कि क्या अब ये एडमिशन मान्य होंगे.
बहुत से कोर्सेस में मिलता है एडमिशन –
आपकी जानकारी के लिए बता दें उत्तर प्रदेश कंबाइंड एंट्रेंस टेस्ट के द्वारा यूपी के बहुत से कॉलेजेस और इंस्टीट्यूट्स में विभिन्न यूजी और पीजी कोर्सेस में स्टूडेंट्स को एडमिशन दिया जाता है.
जहां तक पिछली काउंसलिंग की बात है तो जिन स्टूडेंट्स के एडमिशन वैलिड होंगे उनकी काउंसलिंग मान्य होगी. ऐसी उम्मीद है कि इस हफ्ते के अंत तक नई मेरिट लिस्ट जारी हो जाएगी.
यह भी पढ़ें:
उत्तर प्रदेश को रोशन करने वाले सोनभद्र में छाया अंधेरा, अब तक नहीं पहुंची बिजली, जानें वजह
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
