(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
UP: 5 हजार पहुंची कोरोना एक्टिव संक्रमितों की संख्या, 6 लाख के पार हुआ आंकड़ा
उत्तर प्रदेश में एक बार फिर कोरोना संक्रमितों की संख्या में इजाफा होता दिख रहा है. वर्तमान में प्रदेश में जहां कोरोना संक्रमितों की संख्या जहां 6 लाख के पार पहुंच गई है वहीं वर्तमान में एक्टिव संक्रमितों की संख्या 5 हजार के पार पहुंच गई है.
लखनऊः देशभर में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले लगातार तेजी के साथ बढ़ते जा रहे हैं. वर्तमान में देशभर में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा लगभग 1 करोड़ 18 लाख 46 हजार से ज्यादा पहुंच गया है. वहीं लगातार उत्तर प्रदेश में बढ़ रहे कोरोना संक्रमितों की संख्या अब 6 लाख के पार पहुंच गई है. वहीं प्रदेश में वर्तमान कोरोना संक्रमितों की संख्या 5 हजार के पार पहुंच गई है.
राज्य में पांच हजार के पार हुआ एक्टिव संक्रमितों का आंकड़ा
राज्य स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 5 हज़ार के पार पहुंच गई है. फिलहाल प्रदेश में 24 घंटे में 836 नए कोरोना संक्रमित सामने आए हैं. वहीं नए कोरोना संक्रमितों के मामले में राजधानी लखनऊ में लगातार तीसरे दिन दोहरा शतक लगा है. बता दें कि राजधानी लखनऊ में 24 घंटे में 237 नए कोरोना संक्रमित सामने आए हैं, वहीं 31 लोगों को सफल इलाद के बाद घर भेजा गया है.
सामने आए 8 सौ से ज्यादा नए मामले
प्रदेश में तेजी से कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं. राज्य स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश में 24 घंटे में कोरोना के 836 नए मामले देखने को मिले वहीं सिर्फ 165 कोरोना संक्रमित लोग सफल इलाज के बाद डिस्चार्ज हुए हैं. फिलहाल प्रदेश में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 5049 पर पहुंच गई है. बीते 24 घंटे में प्रदेश में 4 कोरोना पॉजिटिव की मौत हुई है.
इसे भी पढ़ेंः 3700 करोड़ रुपये की बैंक धोखाधड़ी मामले में CBI की 100 से ज्यादा जगहों पर छापेमारी
महाराष्ट्र में पहली बार एक दिन में आए कोरोना के करीब 36 हजार केस