UP Corona News: गाजियाबाद और नोएडा में कोरोना मामलों में कमी, अब रिजर्व बेड्स को लेकर हो सकता है ये फैसला
UP Covid Hospital: गौतमबुद्ध नगर और गाजियाबाद जिलों में कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज के लिए रिज़र्व बेड को संख्या में कमी की जा सकती है.
Covid Beds in Ghaziabad and Gautam Budh Nagar: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) सहित पूरे देश में कोरोना (Corona) के मामलों में लगातार कमी दर्ज की गई जा रही है. वहीं गौतमबुद्ध नगर (Gautam Buddha Nagar) और गाजियाबाद (Ghaziabad) में कोविड-19 से संक्रमित मरीजों के इलाज के लिए, अस्पतालों में रिज़र्व बेड की संख्या में जल्द ही कमी की जा सकती है. इन दोनों जिलों में संक्रमित मरीज की संख्या का ग्राफ तेजी से नीचे गिरा है. इस समय गौतमबुद्ध नगर में कोरोना से संक्रमित दस लोगों का इलाज चल रहा है, तो वहीं गाजियाबाद में 8 संक्रमित मरीजों का इलाज चल रहा है.
गौतमबुद्ध नगर जिले में कोविड-19 अस्पतालों की यह है स्थिति
इस जिले में सिर्फ शारदा हॉस्पिटल L-3 श्रेणी का अस्पताल है. अप्रैल 2020 से इस हॉस्पिटल में 810 बेड को कोविड के मरीजों के इलाज के लिए रिज़र्व रखा गया है. वहीं इस संबंध में अपस्ताल प्रशासन ने बताया की हालिया समाया में यहां सिर्फ एक कोविड संक्रमित मरीज है. इस लिए अस्पताल प्रशासन अब धीरे-धीरे दूसरे मरीजों के इलाज पर ध्यान केन्द्रित करने की योजना बना रहा है. हालांकि L-3 श्रेणी का अस्पताल होने के कारण, कोविड संक्रमित मरीजों के इलाज के 200 बेड की व्यवस्था बनी रहेगी.
जिले के दूसरे अस्पतालों में भी कोरोना मरीजों के इलाज में लगे कर्मचारियों और डॉक्टरों को दूसरे कामों में लगाया जा रहा है. इस संबंध में सेक्टर 27 के कैलाश हॉस्पिटल के प्रशासन ने कहा, कोरोना बढ़ने के बाद कोविड वार्ड को बरकरार रखा गया है. उन्हों ने आगे कहा, "दूसरे मरीजों के इलाज के लिए चिक्तिसा कर्मचारियों को फिर से तैनात किया गया, जबकि आइसोलेशन वार्ड में खांसी-जुकाम की गंभीर शिकायत वाले मरीजों का इलाज किया जा रहा है.
नोएडा सेक्टर 39 के नोएडा कोविड अस्पताल के मेडिकल सुपरिंटेंडेंट ने बताया कि, "महामारी रोग अधिनियम के तहत इस अस्पताल में 31 मार्च तक, कोविड प्रोटोकाल के मुताबिक ही अस्पताल के चलाया जायेगा. उन्होंने आगे कहा, "जब तक सरकार की तरफ से आगे के लिए कोई नोटिफिकेशन नहीं मिलता, कोविड समर्पित अस्पताल की तरह काम जारी रखेंगे. अस्पताल प्रशासन को ऐसे इकिसी भी हालत से निपटने के लिए अलर्ट मोड पर रखा जायेगा.
गाजियाबाद में कोविड अस्पताल में बेड को प्रशासन ने बताई यह बात
फिलहाल गाजियाबाद जिले में कोविड अस्पतालों में बेड की संख्या में कोई कमी नहीं की गई है. जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा, "अभी तक जिले में जिन अस्पतालों को कोविड-19 के इलाज के लिए नोटिफाई किया गया था, उनमें संक्रमितों को इलाज जारी रखेंगे. लेकिन जैसे ही अस्पतालों में कोविड मरीजों की डिस्चार्ज किया जाएगा और अस्पताल फ्री हो जायेगा, हम डी-नोटिफिकेशन की प्रक्रिया शुरू कर देंगे.
गाजियाबाद में ईएसआईसी अस्पताल को L-1 श्रेणी में, जबकि संतोष अस्पताल को L-2 और L-3, रामा मेडिकल कॉलेज को L-2 श्रेणी में कोविड मरीजों के इलाज के रूप में चिन्हित किया जायेगा. वहीं जिला संयुक्त अस्पताल और चार सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों को भी कोविड मरीजों के इलाज के रूप में चिन्हित किया गया था.
गौतमबुद्ध नगर जिले में जीआईएमएस को L-2, शारदा अस्पताल को L-3, नोएडा कोविद अस्पताल को L-2, चाइल्ड पीजीआई L-2 के साथ ईएसआईसी अस्पताल और चार सीएचसी को संक्रमितों के इलाज के लिए चिन्हित किया गया था.
यह भी पढ़ें: