अयोध्या. राम जन्मभूमि की आधारशिला रखे जाने के बाद लगातार अयोध्या में श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ रही है. पांच अगस्त को प्रधानमंत्री ने राम जन्मभूमि की आधारशिला रखी तो पूरे देश में राममय वातावरण बन गया, लोगों ने घरों में दीपक जलाए, धार्मिक अनुष्ठान किए और मिठाईयां बांटी. लेकिन अब इस सुखद अहसास को संजोने के लिए अयोध्या में लगातार श्रद्धालु उमड़ रहे हैं.


वे जानना चाहते हैं कि उनके आराध्य का मंदिर कैसा होगा, किस तरीके से बन रहा है, क्या क्या तैयारियां हैं? इसे देखने के लिए कोरोना काल में भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु अयोध्या पहुंच रहे हैं. कोई राम धुन पर गाता हुआ आया, तो कोई राम के प्रति शीश नवाकर उनके दिव्य और अलौकिक दर्शन के लिए पंक्तिबद्ध है. श्रद्धालु मंदिर निर्माण की तैयारियां और इस दौरान उपजे उल्लास को हमेशा के लिए अपने हृदय में बसा लेना चाहते हैं.


भगवान राम की जन्म स्थली पर श्रद्धालुओं की आमद तेजी के साथ शुरू हो गई है. दूर-दराज से श्रद्धालु लगातार अयोध्या आ रहे हैं. कोरोना काल में पिछले कई महीनों से अयोध्या सुनी थी. अयोध्या की गलियों और मंदिर के द्वार पर श्रद्धालु और भक्तों की संख्या कम ही थी. लेकिन राम मंदिर की आधारशिला रखे जाने के बाद से लोगों में उत्साह देखने को मिल रहा है. दूर-दराज से श्रद्धालु अयोध्या आ रहे हैं और अपने आराध्य के दर्शन पूजन कर राम मंदिर निर्माण की तैयारियों का जायजा भी लेना चाह रहे हैं.


फूल-माला लेकर न आंए श्रद्धालु


हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास ने कहना है कि भारत वासियों के प्रयास से प्रधानमंत्री ने 5 अगस्त को अयोध्या में राम जन्मभूमि की आधारशिला रखी और इसमें कई विशिष्ट जन भी शामिल हुए. भूमि पूजन के बाद से ही अयोध्या में लगातार भक्तों का मेला शुरू हो गया है. कोरोना काल को देखते हुए भक्तों और दुकानदारों से ये अपील की जा रही है कि प्रसाद और माला-फूल लेकर श्रद्धालु ना आएं.


वैश्विक महामारी से लड़ने के लिए सभी को सहयोग करना होगा. पर्यटकों के अयोध्या आगमन से अब अयोध्या फिर से गुलजार होने लगी है. इसका फायदा भी हो रहा है. मठ-मंदिर और स्थानीय दुकानदार तथा श्रद्धालुओं पर आश्रित रहने वाली धर्म नगरी के छोटे बड़े सभी व्यवसायियों को भी इसका लाभ होगा.


ये भी पढ़े.


Covid-19 सीएम योगी का निर्देश, प्रदेश के सभी मेडिकल कॉलेज में दोगुनी हो बिस्तरों की संख्या


बांदा में दो पत्रकारों के खिलाफ जबरन वसूली का मामला दर्ज, पत्रकार ने भी मुकदमा दर्ज कराया