Jim Corbett National Park: उत्तराखंड के विश्व प्रसिद्ध जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में लगातार हॉग डियर की संख्या घटती जा रही है, जिसे लेकर प्रशासन ने अपनी चिंता जाहिर की है और अब हॉग डियर की संख्या बढ़ाने के लिए कई कदम उठाने की तैयारी की जा रही हैं. जिम कार्बेट में अब हॉग डियर की संख्या बढ़ाने के लिए अनुकूल परिस्थितियां तैयार की जा रही हैं. 

 

जिम कॉर्बेट में कम हो रहे हैं हॉग डियर

 

जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क को देश विदेश में बाघों के घनत्व के लिए जाना जाता है. यहां बाघों के साथ हाथी, गुलदार समेत अन्य सैकड़ों तरह की प्रजातियां पाई जाती हैं. लेकिन पिछले कुछ समय इन सभ प्रजातियों की संख्या में बढ़ोतरी भी देखी जा रही है. लेकिन कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के दलदली क्षेत्र में पाए जाने वाले हॉग डियर की संख्या में कमी देखने को मिल रही है. जिसे लेकर प्रशासन ने चिंता जताई है. दरअसल हॉग डियर अक्सर नदी के पास या दलदली क्षेत्र में पाए जाते हैं.

 

दलदली एरिया में पाए जाते हैं हॉग डियर

 

जिम कॉर्बेट पार्क में 1977 में हॉग डियर की संख्या 1125 थी वहीं 2000 में इनकी संख्या घटकर 294 रह गई. साल 2008 में ये संख्या घटकर 233 हो गई और पिछले साल हुई गणना में यहां सिर्फ 100 हॉग डियर ही रह गए हैं. इस विषय में ज्यादा जानकारी देते हुए कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के निदेशक राहुल कुमार ने कहा कि हॉग डियर की संख्या में कमी आई है. इसका एक कारण ये है कि यहां दलदली एरिया में लगातार कमी देखने को मिल रही है. जिससे उनकी उपस्थिति कम हुई हैं. 

 

जल्द ही तैयार किया जाएगा एक प्रस्ताव

 

राहुल कुमार ने कहा कि पिछली गणना में भी उनकी संख्या में कमी आई है. जिस पर समिति एक प्रस्ताव को तैयार कर रही है. इसमें कुछ हैबिटेट इंटरवेंशन, इनके वासस्थल या जो भी इनकी संख्या को बढ़ाने के लिए जिन चीज़ों की जरुरत होगी उसे किया जाएगा. ताकि जिम कॉर्बेट में हॉग डियर की संख्या को बढ़ाया जा सके.

 

ये भी पढे़ं-