मेरठ: कड़ाके की ठंड में मॉर्निंग वॉक पर नहीं निकल रहे लोग, बुजुर्ग व बच्चे घरों में दुबके
उत्तर प्रदेश कड़ाके की ठंड की चपेट में है. सर्दी और कोहरे ने आम जन जीवन पर व्यापक असर डाला है. सुबह टहलने वालों की गिनती भी कम हो गई. कुछ युवा ही पार्कों में टहलने के लिये आ रहे हैं. मेरठ के पार्कों में भी यही आलम दिखा.
मेरठ: पश्चिमी उत्तर प्रदेश ही नहीं बल्कि पूरे उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. हाड़ कपा देने वाली ठंड के साथ-साथ कोहरे का कहर भी जारी है. यही वजह है कि सड़कों पर विजिबल्टी कम है, जिससे यातायात भी बाधित हो रहा है. एबीपी गंगा की टीम ने मेरठ के पार्कों में जाकर ठंड का जायजा लिया कि सुबह मॉर्निग वॉक करने वाले आ रहे हैं या फिर सर्दी के सितम ने उन्हें घर पर दुबकने के लिये मजबूर कर दिया.
पार्क में दिखे गिने-चुने लोग
मेरठ के चौधरी चरण सिंह पार्क में कड़ाके की सर्दी का असर साफ देखने को मिल रहा है. यहां मॉर्निंग वॉक करने वालों का तांता लगा रहता था लेकिन वह आज गिने-चुने चंद लोग ही दिखाई दिए. बच्चे और बुजुर्ग नदारद दिखे. मॉर्निंग वॉक पर युवाओं की संख्या ज्यादा रही. एबीपी गंगा ने मॉर्निंग वॉक कर रहे लोगों से बातचीत की और ठंड के बारे में जानने की कोशिश की कि, आखिरकार उन्हें ठंड से कितनी दिक्कतें हो रही हैं?
ठंड से हाल बेहाल
मॉर्निंग वॉक कर रहे लोगों का कहना था कि ठंड से हाल बेहाल है. कोहरे की धुंध से सड़कों पर विजिबिल्टी काफी कम है, जिससे रनिंग करने में भी बेहद दिक्कत हो रही है. साथ ही ठंड की वजह से कपड़े ज्यादा पहनने पड़ रहे हैं और जल्दी से मॉर्निंग वॉक कर घर भागने की इच्छा होती है. उनका कहना है कि सुबह ठंड का असरा ज्यादा रहता है.
ये भी पढ़ें.
मुरादाबाद: कथित लव जिहाद मामले में पिंकी का नया आरोप, डॉक्टरों ने जबरन कराया गर्भपात