Amitabh Thakur News: उत्तराखंड के नैनीताल में हुई कथित चोरी मामले में आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर की पत्नी डॉ नूतन ठाकुर ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि कथित बंगले को आईएएस अफसर के रिश्तेदार का बताया है. उन्होंने इस बारे में बंगले के आसपास रहने वाले लोगों से बातचीत भी की है, जिसके बाद ये दावा किया गया है.
अमिताभ ठाकुर और डॉ नूतन ठाकुर आज नैनीताल के भीमताल पहुंचे जहां उन्होंने कथित रूप से 50 करोड़ की चोरी मामले में जानकारी हासिल की. इस दौरान आसपास के तमाम लोगों ने उन्हें जिस बंगले पर पहुंचाया, उस बंगले के केयरटेकर द्वारा एक महिला से बात कराई गई. बातचीत में महिला ने बताया कि उक्त बंगला किसका है और रिटायर्ड आईएएस अफसर के बारे में बताया कि वह उनके समधी हैं.
नूतन ठाकुर ने किया बड़ा दावा
अमिताभ और नूतन ठाकुर ने कहा कि आसपास के लोगों ने चोरी होने तथा सादी वर्दी में पुलिस के आने की बात बताई है. उन्होंने कहा कि इन जानकारियों के बाद मामले की जांच और अधिक आवश्यक हो जाती है. अतः उन्होंने इन सभी प्राप्त हुई जानकारियों को उत्तराखंड तथा यूपी के डीजीपी को भेजते हुए इन समस्त तथ्यों की उच्चस्तरीय और निष्पक्ष जांच की मांग की है.
बता दें कि इससे पहले अमिताभ ठाकुर ने सीएम योगी आदित्याथ के सलाहकार और पूर्व आईएएस अफसर का नाम लिया था. जिसके बाद अधिकारी ने उनका नाम लेने पर नाराजगी जाहिर करते हुए कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी थी. हालांकि बाद में दंपत्ति ने अलग-अलग पत्र भेजकर अपनी पोस्ट पर माफी मांग ली थी. जिसके बाद उन्होंने कहा था कि वो इस मामले की जांच के लिए ख़ुद नैनीताल जाएँगे.
अमिताभ ठाकुर और उनकी पत्नी नुपूर ठाकुर सोमवार 30 सितंबर को नैनीताल पहुंचे जिसके बाद उन्होंने इस घटना को लेकर जो जानकारी एकत्र की है उसके आधार पर ये दावा किया है. उन्होंने कहा कि इस मामले की गंभीरता को देखते हुए वो खुद इसकी सच्चाई जानने की कोशिश करेंगे और अब उनका दावा है कि जिस बंगले में चोरी हुई वो पूर्व आईएएस के रिश्तेदार का है.