UP News: OBC आर्मी ने सम्मेलन कर दिखाई ताकत, पद्मश्री फूलबासन बाई ने कहा- लड़नी होगी अपने हक की लड़ाई
OBC Summit: गोरखपुर में ओबीसी आर्मी ने सम्मेलन कर ताकत दिखाई है. पद्मश्री फूलबासन बाई ने कहा कि महिलाओं को अपने हक के लिए लड़ना होगा. कार्यक्रम चौरीचौरा के माईधिया रामलीला मैदान में किया गया.
OBC Summit In Gorakhpur: ओबीसी आर्मी के राष्ट्रीय अध्यक्ष कालीशंकर यदुवंशी ने रविवार को चौरीचौरा विधानसभा क्षेत्र के माईधिया रामलीला मैदान में दस हजार पिछड़ी व अनुसूचित जातियों की महिला व पुरुषों का संगम कराया. ओबीसी आर्मी के माध्यम से उन्होंने पिछड़ों और दलितों को एक मंच पर लाकर अपनी ताकत दिखाई.
महिलाओं को लड़नी होगी हक की लड़ाई- फूलबासन बाई
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित पद्मश्री फूलबासन बाई यादव ने कहा कि महिलाओं को अपने हक और अधिकार के लिए लड़ना होगा. उन्होंने कहा कि ओबीसी आर्मी की ओर से इस पिछड़े सम्मलेन से निश्चित रूप से पिछड़ों और दलितों को उनके अधिकार की लड़ाई में बल मिलेगा और वे अपने अधिकार को पा सकेंगे.
‘पिछड़ों को हक दिलाना लक्ष्य’
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे ओबीसी आर्मी के राष्ट्रीय अध्यक्ष कालीशंकर यदुवंशी ने कहा कि हम पिछड़े और दलित एकता के लिए लगातार मुहिम पर हैं. जातिगत जनगणना कराकर पिछड़ों की आबादी के अनुसार हक दिलाना ही लक्ष्य है. इसके लिए चाहे हमें कोई भी कुर्बानी क्यों न देनी पड़े.
उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में तमाम जाति संगठनों के राष्ट्रीय अध्यक्ष व उपाध्यक्ष उपस्थित होकर ओबीसी आर्मी के साथ कंधा से कंधा मिलाकर संघर्ष करने का संकल्प लिया. डॉ. मनोज गुप्ता ने कहा कि ओबीसी समाज एकजुट हो रहा है. आज अपने अधिकारों की लड़ाई स्वयं लड़ने का संकल्प ले चुका है. महासचिव डॉक्टर संजय जायसवाल व उपाध्यक्ष मुन्ना कुमार भुज कहा कि अब ओबीसी समाज एक होकर के अपनी लड़ाई स्वयं लड़ेगा. संचालन डॉ. संजय कुमार जायसवाल ने किया.
ओबीसी सम्मेलन में ये लोग हुए शामिल
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में तमिलनाडु से राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग के महासचिव राजशेखरन, डॉ. मनोज गुप्ता, कोटा से मनोज, बिहार से डॉक्टर सिद्धार्थ चंद यादव, कार्यक्रम के सहसंयोजक उमेश यादव, अजीत शर्मा, राम केवल मौर्य आदि ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया. इससे पूर्व अंतरराष्ट्रीय संघ वादक रामजन्म योगी ने शंखनाद कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया. राष्ट्र प्रसिद्ध बिरहा गायक ओमप्रकाश यादव व ओम प्रकाश दीवाना द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया.
ये भी पढ़ें: Deoria Murder Case: ओम प्रकाश राजभर ने देवरिया हत्याकांड के दोनों पक्षों से की मुलाकात, फोटो शेयर कर लिखी बड़ी बात