OBC Bill: सीतापुर से बीजेपी सांसद व ओबीसी संसदीय समिति के अध्यक्ष राजेश वर्मा का कहना है कि ओबीसी बिल सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद आया है. केंद्रीय कैबिनेट की मुहर के बाद संसद में पास करा मोदी सरकार ने पिछड़ों को उनका हक देने का काम किया है. ओबीसी संसदीय समिति के अध्यक्ष राजेश वर्मा ने कहा कि संसद में विपक्ष लगातर हंगामा कर रहा था. सरकार ने पूरा मौका दिया बात रखने का लेकिन विपक्षी केवल हंगामा करने में व्यस्त रहे.


राजेश वर्मा ने कहा कि चुनाव के मद्देनजर ओबीसी कानून नहीं लाया गया है. बीजेपी कभी भी चुनाव को देख कर काम नहीं करती है. वहीं कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने ओबीसी बिल पर कहा कि ये सरकार ने अपनी भूल सुधारी है. सरकार को ऐसा पहले करना चाहिए था. 


प्रमोद तिवारी ने कांग्रेस की लिस्ट पर कहा कि अब तक ये लिस्ट जब चुनाव आयोग चुनाव घोषणा करता था उसके बाद आती थी, लेकिन अब इतनी जल्दी कर दी है इसके लिए प्रियंका गांधी को बधाई देता हूं. हम अब अच्छे उम्मीदवारों का चयन करने का काम करेंगे. वहीं कांग्रेस नेताओं के ट्विटर अकाउंट ब्लॉक करने पर कहा कि ये सरकार चोला लोकतंत्र का पहने हुए है लेकिन है तानाशाह.


ओबीसी विधेयक संसद से पास हो चुका


गौरतलब है कि ओबीसी विधेयक संसद से पास हो चुका है और अब राष्ट्रपति की मंजूरी के बाद ये कानून बन जायेगा जिसके बाद तमाम राज्य सरकारें अपने अनुसार ओबीसी जातियों की सूची तैयार कर सकेंगी. वही अगर बात करें तो इस विधेयक के पास होने के बाद संसद का मानसून सत्र समाप्त कर दिया गया. इस बार मानसून सत्र की कार्यवाही सुचारू रूप से न होने के चलते 150 करोड़ रुपये से भी ज्यादा का नुकसान हुआ है.


यह भी पढ़ें-


अखिलेश यादव का बीजेपी पर तंज, 'बातों की खेती करने वाले यूपी में किसान सम्मेलन करेंगे'


पर्यटकों के लिए खुशखबरी, अब शनिवार को भी कर सकेंगे ताजमहल का दीदार