UP Politics: सपा को पिछड़ा विरोधी बताने पर मायावती को जवाब, राजपाल कश्यप ने याद दिलाईं ये बातें
UP Nikay Chunav: सपा नेता राजपाल कश्यप ने मायावती पर पलटवार करते हुए कहा कि आरक्षण समाजवादियों की देन है. पंचायतों में, नगर निकाय में आरक्षण मुलायम सिंह यादव ने 1994 में लागू किया था.
OBC Reservation: उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव (UP Nikay Chunav) में ओबीसी आरक्षण (OBC Reservation) पर इलाहबाद हाईकोर्ट (Allahabad High Court) के फैसले से यूपी की राजनीति गर्माई हुई है. समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) जहां बीजेपी (BJP) को पिछड़ा विरोधी बताकर हमला कर रही है तो वहीं बसपा प्रमुख मायावती (Mayawati) ने सपा तो ही पिछड़ा विरोधी कहकर निशाना साधा, जिसे लेकर अब सपा नेता राजपाल कश्यप (Rajpal Kashyap) ने मायावती पर हमला बोला है. सपा नेता ने कहा कि जो बाबा साहब के बनाए हुए संविधान, अंबेडकर जी और काशीराम के विचारों को भूल गए हो उनकी क्या बात करना.
सपा नेता राजपाल कश्यप ने मायावती पर पलटवार करते हुए कहा कि आरक्षण समाजवादियों की देन है, पंचायतों में, नगर निकाय में आरक्षण लागू हुआ, यह मुलायम सिंह यादव ने 1994 में लागू किया था. लेकिन जो लोग बाबा साहब के संविधान और कांशीराम जी के विचारों को ही भूल गए हैं उनके बारे में बात करना बेकार है. राजपाल कश्यप ने कहा कि मुलायम सिंह यादव ने ही मंडल कमीशन की सिफारिशों को लागू किया था, जिसकी वजह से यूनिवर्सिटी में पिछड़ों को दाखिला मिलता है. नौकरियों में 27% आरक्षण दिया था.
अखिलेश लड़ रहे हैं पिछड़ों की लड़ाई
राजपाल कश्यप ने आदिवासियों का जिक्र करते हुए कहा कि पंचायत में आदिवासियों को आरक्षण देने का काम अखिलेश यादव ने किया. हम तो आरक्षण की लड़ाई लड़ रहे हैं. अखिलेश यादव लगातार बोल रहे हैं कि बीजेपी आरक्षण खत्म कर रही है. उत्तर प्रदेश में अगर कोई लड़ रहा तो सिर्फ अखिलेश यादव लड़ रहे हैं और कोई नहीं लड़ रहा है. अखिलेश यादव जातीय जनगणना की बात कर रहे, जनता भी उनके साथ खड़ी है. बसपा का कौन क्या कह रहा, उनके बारे में क्या कहें. अखिलेश यादव बाबा साहब, लोहिया के विचारों पर चल रहे हैं, सपा अध्यक्ष आरक्षण को एक इंच कम नहीं होने देंगे चाहे उसके लिए कोई भी लड़ाई क्यों न लड़नी पड़े.