लखनऊ: नई दिल्ली के शाहीनबाग में पीएफआई और उसकी छात्र इकाई सीएफआई के दफ्तर में छापेमारी के दौरान एसटीएफ ने आपत्तिजनक सामग्री और कई पेन ड्राइव समेत तमाम संवेदनशील दस्तावेज जब्त किए हैं. एसटीएफ की टीम जब्त की गई सामग्री की गहराई से जांच कर रही है. एसटीएफ सूत्रों का कहना है कि, जब्त सामग्री और पेन ड्राइव में देश की सुरक्षा से जुड़ी अहम जानकारियां व पीएफआई के नेटवर्क से जुड़े लोगों का नाम-पता होने का अंदेशा है.
रऊफ से पूछताछ के बाद की गई छापेमारी
यूपी एसटीएफ की नोएडा टीम ने रविवार को दिल्ली के शाहीनबाग में अल्मा शिबली नोमानी रोड स्थित पीएफआई के ऑफिस जाकर छापेमारी की कार्रवाई की. यह छापेमारी केरल से पकड़े गए पीएफआई के सक्रिय सदस्य और पीएफआई की छात्र इकाई सीएफआई के राष्ट्रीय महासचिव रऊफ शरीफ से पूछताछ के बाद की गई थी. रऊफ को एसटीएफ ने बीते दिनों केरल से पकड़ा था. वह हाथरस कांड के बाद सूबे में जातीय हिंसा फैलाने की साजिश रच रहा था. उसने बीते वर्ष बन्द हो चुके मलयाली अखबार के पत्रकार सिद्दीकी कप्पन समेत 4 लोगों को हाथरस भेजा था लेकिन पुलिस ने मथुरा में सबको गिरफ्तार कर लिया था.
मस्कट भागने की कोशिश में था रऊफ
चारों के खिलाफ मथुरा के मान्ट थाना में एफआईआर भी दर्ज है. रऊफ वहां से भागकर केरल में छिपा था. चारों से पूछताछ में हिंसा की साजिश का खुलासा हुआ और केरल के रऊफ शरीफ का नाम आया था. मथुरा में पीएफआई के सदस्यों पर दर्ज मामले की जांच कर रही एसटीएफ ने उसके खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी किया था. रऊफ केरल से मस्कट भागने की कोशिश कर रहा था, तभी तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट पर इमिग्रेशन अधिकारियों ने उसे गिरफ्तार कर लिया था. बाद में एसटीएफ उसे लखनऊ ले आई थी.
कुछ और लोगों की हो सकती है गिरफ्तारी
इस बीच मंगलवार को लखनऊ में बम धमाके और कुछ बड़े हिंदूवादी नेताओं की हत्या की साजिश रच रहे पीएफआई के मिलेट्री कमांडर अंसद बदरुद्दीन और फिरोज खान को भी एसटीएफ ने दबोच लिया. एसटीएफ ने मथुरा कोर्ट से रऊफ की रिमांड लेकर पूछताछ की तो देश में तबाही मचाने और शांति भंग करने वाली कई साजिशों का खुलासा हुआ. रऊफ से मिले इनपुट के आधार पर एसटीएफ ने पीएफआई के दिल्ली कार्यालय पर छापा मारा. एसटीएफ अधिकारियों का कहना है कि जब्त दस्तावेजों और अन्य सामग्रियों की जांच की जा रही है. जल्द पीएफआई व सीएफआई के कुछ और ठिकानों में छापेमारी के साथ ही कुछ लोगों की गिरफ्तारी की जा सकती है.
ये भी पढ़ें.
लव जिहाद पर सीएम योगी का केरल सरकार पर वार,कहा- 'यहां की सरकार कोई कार्रवाई नहीं कर रही है'