UP Crime: कानपुर में महंगा पड़ा फरियादी लड़की को कमरे पर बुलाना, अश्लील चैट वायरल होने के बाद नप गए दारोगा
UP Crime News: व्हाट्सएप चैट में युवती से चौकी इंचार्ज ने रूम पर आने की फरमाइश की थी. युवती ने शुभम सिंह के अश्लील व्हाट्सएप चैट को सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया दिया.
Kanpur Crime News: कानपुर में रतनलाल नगर चौकी इंचार्ज को युवती के साथ व्हाट्सएप पर बात करना भारी पड़ गया. अश्लील चैट वायरल होने के बाद चौकी इंचार्ज शुभम सिंह को निलंबित कर दिया गया है. व्हाट्सएप पर मैसेज भेजकर चौकी इंचार्ज ने युवती को रूम पर बुलाया था. गोविन्द नगर थाना क्षेत्र स्थिति महादेवनगर कच्ची बस्ती में बीते हफ्ते गांजा बिक्री के खिलाफ महिला ने मुखरता से आवाज उठाई थी. दबंगों ने महिला के विरोध करने का बदला भाई से लिया. भाई को ईंट पत्थर से पीट-पीटकर बुरी तरह घायल कर दिया गया.
चौकी इंचार्ज ने व्हाट्सएप पर भेजा था अश्लील चैट
वारदात के बाद पीड़ित परिवार ने डीसीपी साउथ से इंसाफ की गुहार लगाई. आरोप है कि महिला की थाने में सुनवाई नहीं हो रही थी. डीसीपी के आदेश पर गोविंद नगर की पुलिस ने थाने में मुकदमा दर्ज किया. मामले की जांच और विवेचना रतनलाल नगर चौकी इंचार्ज शुभम सिंह को सौंपी गई. विवेचना के दौरान चौकी इंचार्ज शुभम सिंह मौके पर पहुंचे. उनको शिकायतकर्ता महिला की बेटी मिली. पूछताछ के नाम पर चौकी इंचार्ज ने बेटी का मोबाइल नंबर ले लिया. नंबर लेने के बाद चौकी इंचार्ज महिला की बेटी से वॉट्सएप चैट करने लगा. इस दौरान युवती को व्हाट्सएप पर अश्लील चैट भेजे गए.
युवती ने सोशल मीडिया पर कर दिया था वायरल
व्हाट्सएप चैट में युवती से चौकी इंचार्ज ने रूम पर आने की फरमाइश की थी. युवती ने शुभम सिंह के अश्लील व्हाट्सएप चैट को सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया दिया. अश्लील चैट वायरल होने के बाद पुलिस विभाग की छवि धूमिल होने लगी. सोशल मीडिया यूजर तरह-तरह की प्रतिक्रिया देने लगे. पुलिस की छवि धूमिल होता देख आलाधिकारियों ने मामले का संज्ञान लिया और एक्शन लेते हुए दारोगा शुभम सिंह को निलंबित कर दिया. एडीसीपी साउथ अंकिता शर्मा के मुताबिक सोशल मीडिया से दारोगा का अश्लील चैट हासिल हुआ है. आरोपी ने व्हाट्सएप पर अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया है. जांच के क्रम में प्रथम दृष्टया आरोपों की पुष्टि हुई है. शुरुआती जांच के बाद आरोपी चौकी इंचार्ज को सस्पेंड करने का फैसला लिया गया.