Coromandel Train Accident: ओडिशा के बालासोर में हुई भीषण ट्रेन दुर्घटना इस सदी का अब तक का देश का सबसे बड़ा रेल हादसा है, इस हादसे में अब तक 261 लोगों के मौत हो चुकी है. दो जून की रात को हुए इस दर्दनाक हादसे को लेकर बीजेपी सांसद वरुण गांधी ने भी दुख जताया है. इसके साथ ही बीजेपी सांसद ने ओडिशा रेल हादसे को लेकर सभी साथी सांसदों से अपनी तनख्वाह का एक हिस्सा शोक संतप्त परिजनों को देने के लिए कहा है.


ओडिशा ट्रेन हादसे को लेकर बीजेपी सांसद ने ट्वीट कर लिखा-" उड़ीसा की रेल दुर्घटना हृदय विदारक है! जो परिवार इस हादसे से टूटे हैं हमें उनके साथ चट्टान की तरह खड़ा होना होगा. मेरा सभी साथी सांसदों से निवेदन है कि हम सभी अपनी तनख्वाह का एक हिस्सा शोक संतप्त परिजनों के नाम कर उनकी मदद के लिए आगे आयें. पहले उन्हें सहारा मिले, फिर न्याय."



स्थानीय लोगों ने घायलों की मदद


ओडिशा के बालासोर जिले में शुक्रवार (दो जून) शाम कोरोमंडल एक्सप्रेस और बेंगलुरु-हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन के पटरी से उतरने तथा एक मालगाड़ी से टकराने से जुड़े रेल हादसे में अब तक मरने वालों की संख्या 261 है. भयानक रेल हादसे की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग घायलों की मदद करने के लिए तत्काल दुर्घटनास्थल पर पहुंच गए. 


पीएम मोदी ने स्थिति की समीक्षा के लिए की बैठक


वहीं बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की अध्यक्ष मायावती ने ओडिशा के बालासोर जिले में हुए रेल हादसे पर शनिवार को शोक व्यक्त किया. उन्होंने केंद्र से इस हादसे की समयबद्ध तरीके से उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग की. इसके साथ ही पीएम नरेंद्र मोदी ने ओडिशा में हुई ट्रेन दुर्घटना के संबंध में स्थिति की समीक्षा के लिए शनिवार को एक बैठक की. इस बैठक में गृह मंत्री अमित शाह और सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों ने हिस्सा लिया.


UP IAS Transfer: उत्तर प्रदेश में एक बार फिर IAS अधिकारियों का तबादला, बदले गए 5 जिलों के DM, देखें लिस्ट