नई दिल्ली, एबीपी गंगा। कोरोना वायरस के चलते देश में जारी लॉकडाउन खत्म होने से पहले ओडिशा सरकार ने अहम फैसला लिया है। इस खतरनाक वायरस को देखते हुए ओडिशा की नवीन पटनायक सरकार ने लॉकडाउन की अवधि को बढ़ाने का फैसला लिया है। ओडिशा में लॉकडाउन को 15 दिनों के लिए बढ़ा दिया गया है। अब राज्य में 30 अप्रैल तक लॉकडाउन रहेगा। बतादें लॉकडाउन की अवधि बढ़ाने वाला ओडिशा देश का पहला राज्य बन गया है। अभी तक किसी भी राज्य में लॉकडाउन की अवधि को बढ़ाने का ऐलान नहीं किया है।



मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने कहा, "कोविड-19 से उत्पन्न स्थिति के मद्देनजर राज्य सरकार ने लॉकडाउन की अवधि 30 अप्रैल तक बढ़ाने का फैसला किया।" इसके अलावा राज्य में सभी शैक्षणिक संस्थान 17 जून तक बंद रहेंगे। राज्य की सीएम नवीन पटनायक ने केंद्र सरकार से 30 अप्रैल तक ट्रेन और हवाई सेवा शुरू नहीं करने का अनुरोध किया है।


बतादें देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 5700 के पार हो गई है जबकि 166 लोगों की मौत हो चुकी है। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कोरोना के 540 नए मामले आए हैं और 17 लोगों की मौत हुई है। वहीं, ओडिशा में 39 कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। राज्य में कोरोना वायरस से अभी तक एक ही शख्स की मौत हुई है।