Ayodhya News: ओडिशा के गवर्नर गणेशी लाल मंगलवार (17 अक्टूबर) को यूपी के अयोध्या पहुंचे. यहां उन्होंने न सिर्फ भारत और इजरायल युद्ध को लेकर बड़ा बयान दिया बल्कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तुलना विवेकानंद, शिवाजी से करते हुए उन्हें श्री राम का ऐसा दीवाना, परवाना और मस्ताना बता दिया जो पूरे विश्व को एक करने चला है.
श्री राम और उनके भव्य मंदिर को लेकर उन्होंने कहा कि 1 लाख नहीं करोड़ सूर्य एक साथ उग आए आसमान पर उन सब की चमक श्री राम के नाखून के चमक की बराबरी नहीं कर सकते. ये जो भव्य और दिव्य मंदिर बनकर खड़ा होगा. जिसका 22 जनवरी को प्रधानमंत्री उद्घाटन करने वाले हैं यह पूरे विश्व को प्रकाशमान करने के लिए है.
"हम इजरायल के साथ"
इजरायल हमास जंग पर गणेशी लाल ने कहा कि हम इजरायल के ऊपर अत्याचार करने वालों के विरोध में खड़े हैं. हम उन सबके विरोध में हैं और उन सब को समाप्त करना चाहते हैं जो भारत की नहीं जो पूरे विश्व के कण-कण की सुंदरता और आजादी को छीनना जो चाहते हैं.
पीएम मोदी के लिए क्या कहा?
पीएम मोदी को लेकर उन्होंने कहा कि हम सबका सौभाग्य है कि आपका आशीर्वाद का कवच लेकर देश के प्रधानमंत्री चल रहे हैं. ऐसा लगता है जैसे फिर से किसी विवेकानंद ने जन्म लिया है. फिर से कोई शिवाजी भारत में उपस्थित हुआ है. फिर से कोई राम पैदा हुआ है, राम का भक्त पैदा हुआ है. राम का दीवाना परवाना मस्ताना पैदा हुआ है जो पूरे विश्व को एक करने के लिए चला है.
उन्होंने कहा कि आपने अभी देखा है जी-20 को जी-21 बनाने का श्रेय अगर किसी को जाता है दुनिया में तो वह भारत के प्रधानमंत्री को जाता है. हम ऐसे नहीं कहते वसुधेय कुटुंबकम्. हम ऐसे नहीं कहते कि यह पूरा विश्व हमारा परिवार है, हम इसको वास्तव में जीते हैं. हमारा यह विचार हमारे रक्त के कण-कण में, आयु के क्षण-क्षण में, जीवन के पल-पल में समाया हुआ है.
ये भी पढ़ें-
UP Politics: कांग्रेस से गठबंधन को लेकर अखिलेश यादव ने कही बड़ी बात, बढ़ सकती है INDIA की टेंशन