Odisha Train Accident: ओडिशा ट्रेन हादसे पर मायावती ने जताया दुख, उच्च-स्तरीय जांच कराने की रखी मांग
Odisha Train Accident: ओडिशा ट्रेन हादसे पर बसपा (BSP) प्रमुख मायावती (Mayawati) ने कहा है कि कल हुई भीषण दुर्घटना और उसमें काफी लोगों के हताहत होने की खबर अति-दुःखद है.
![Odisha Train Accident: ओडिशा ट्रेन हादसे पर मायावती ने जताया दुख, उच्च-स्तरीय जांच कराने की रखी मांग Odisha Train Accident BSP chief Mayawati expressed grief and demanded high level inquiry Odisha Train Accident: ओडिशा ट्रेन हादसे पर मायावती ने जताया दुख, उच्च-स्तरीय जांच कराने की रखी मांग](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/03/7845410394b59f26494cbe99f00816f01685767739331369_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Odisha Train Accident: ओडिशा में ट्रेन हादसे में 200 से अधिक यात्रियों की मौत पर शोक जताते हुए विपक्षी दलों के नेताओं ने रेलवे की सिग्नल प्रणाली पर सवाल उठाए हैं, जिसकी वजह से संभवत: यह दुर्घटना हुई. शुक्रवार को बेंगलुरु-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस, शालीमार-चेन्नई सेंट्रल कोरोमंडल एक्सप्रेस और एक मालगाड़ी की टक्कर में कम से कम 233 लोगों की मौत हो गई और लगभग 900 लोग घायल हो गए. इस घटना पर बीएसपी प्रमुख मायावती प्रतिक्रिया दी है.
बीएसपी चीफ ने कहा, "दक्षिण भारत की चेन्नई सेन्ट्रल कोरोमण्डल सहित तीन ट्रेनों की ओडिसा के बालासोर ज़िले में कल हुई भीषण दुर्घटना व उसमें काफी लोगों के हताहत होने की खबर अति-दुःखद. उन सबके परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदना. कुदरत उन सबको इस गहरे दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करे."
मायावती ने कहा, "केन्द्र सरकार इस भीषण दुर्घटना को पूरी गंभीरता से लेते हुए इसकी तत्काल उच्च-स्तरीय समयबद्ध जाँच कराने के साथ ही सभी मृतक के परिवारों को शीघ्र समुचित आर्थिक सहायता देने तथा घायलों के लिए बेहतर इलाज की व्यवस्था करके उनकी ज़िन्दगी बहाल करने में पूरी मदद करे, बीएसपी की यह मांग."
भीम आर्मी चीफ की प्रतिक्रिया
वहीं चंद्रशेखर आजाद ने कहा, "उड़ीशा में कोरोमंडल एक्सप्रेस ट्रेन के दुर्घटनाग्रस्त होने से 50 लोगों की मृत्यु अत्यंत दुखद. मैं विनम्र आदरांजलि अर्पित करता हूं. मेरी संवेदनाएं मृतकों के परिजनों के साथ हैं प्रकृति परिजनों को ये असीम दुख सहने की शक्ति प्रदान करें. हमारे कार्यकर्ता और प्रशासन मृतकों के परिजनों और घायलों की हर सम्भव मदद का प्रयास करें."
रेल मंत्री ने कहा कि अब मुख्य रूप से राहत एवं बचाव अभियान पर ध्यान केंद्रित किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि दक्षिण-पूर्व सर्कल के रेलवे सुरक्षा आयुक्त ओडिशा में हुए रेल हादसे की जांच करेंगे. यह हादसा किस वजह से हुआ, इसका पता रेलवे सुरक्षा आयुक्त के रिपोर्ट जमा करने के बाद ही चल पाएगा.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)