Akhilesh Yadav On Odisha Train Accident: ओडिशा के बालासोर (Balasore) जिले में शुक्रवार रात हुई ट्रेन दुर्घटना में मरने वालों की संख्या बढ़कर 261 हो गई है, जबकि लगभग 1000 लोग घायल हुए हैं. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnaw) ने शनिवार सुबह दुर्घटना स्थल का दौरा किया और घोषणा की कि विस्तृत उच्च स्तरीय जांच की जाएगी. वहीं इस हादसे के बाद विपक्ष बीजेपी (BJP) की सरकार पर हमलावर है. इसी कड़ी में समाजवादी पार्टी (SP) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट कर बीजेपी पर हमला बोला है. 


अखिलेश यादव ने ट्वीट करते हुए कहा, "झूठी सरकार की झूठी तकनीकी ने कितने लोगों की जान ले ली है. इसके लिए मंत्री से लेकर कंपनी तक सब जिम्मेदार है. इस महाघोटाले और भ्रष्टाचार की एक आपराधिक मामले की तरह जांच करके दंडात्मक कार्रवाई हो. ये कवच नहीं; भाजपाई कपट है."


पिछले 15 सालों में देश का सबसे बड़ा ट्रेन हादसा


गौरतलब है कि शुक्रवार शाम हुए ट्रेन हादसे में एक मालगाड़ी और दो यात्री गाड़ियां शामिल थीं. दुर्घटना में कोरोमंडल एक्सप्रेस और एसएमवीटी-हावड़ा सुपर फास्ट एक्सप्रेस के 17 डिब्बे पटरी से उतर गए. यह पिछले 15 सालों में देश की सबसे खराब रेल दुर्घटनाओं में से एक है. दक्षिण पूर्व रेलवे ने एक बुलेटिन में कहा कि ट्रेन संख्या 12841 शालीमार-चेन्नई कोरोमंडल एक्सप्रेस और ट्रेन संख्या 12864 सर एम विश्वेश्वरैया-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस 2 जून को शाम लगभग 6.55 बजे बाहानगा बाजार रेलवे स्टेशन के पास पटरी से उतर गई.


हमारा ध्यान बचाव और राहत कार्यों पर- रेल मंत्री


खड़गपुर और भद्रक से चिकित्सा उपकरणों, डॉक्टरों और पैरामेडिक्स के साथ दुर्घटना राहत ट्रेनें घटनास्थल पर पहुंच गई हैं. अब तक प्राप्त जानकारी के अनुसार, 261 लोगों की मौत हुई है. लगभग 1000 घायल यात्रियों को गोपालपुर, खंटापारा, बालासोर, भद्रक और सोरो के अस्पतालों में ले जाया गया है. दुर्घटना स्थल पर मीडिया से बात करते हुए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि हमारा ध्यान बचाव और राहत कार्यों पर है. जिला प्रशासन से मंजूरी मिलने के बाद इस मार्ग पर रेल सेवा की बहाली शुरू होगी. एक विस्तृत उच्च स्तरीय जांच की जाएगी और रेल सुरक्षा आयुक्त भी स्वतंत्र जांच करेंगे.


ये भी पढ़ें- Odisha Train Accident: ओडिशा रेल हादसे पर बीजेपी नेता वरुण गांधी ने जताया दुख, सभी सांसदों से की ये खास अपील