Kanpur: जिला मुख्यालय के परिसर में जब अफसरों ने की निशानेबाजी, दंग रह गये लोग
यूपी के कानपुर देहात जिले के मुख्यालय माती के परिसर में अफसरों ने अपनी निशानेबाजी का अभ्यास किया, लेकिन सवाल ये उठता है कि, क्या इस तरह की गतिविधियां यहां की जा सकती हैं?
कानपुर: उत्तर प्रदेश के जनपद कानपुर देहात के माती मुख्यालय स्थित वरिष्ठ कोषाधिकारी कार्यालय परिसर के बाहर उस वक्त हड़कंप मच गया जब अचानक से अधिकारीगढ़ व कर्मचारी निशानेबाजी करते हुए नजर आए. बंदूक की तड़तड़ाहट से लोग इस कदर सहम गए कि, जैसे किसी का शिकार किया जा रहा हो, लेकिन अफसर साहेब व अफसर मैडम तो मुख्यालय परिसर में ही निशानेबाजी में चूर थे.
जमकर हुई निशानेबाजी
इस पूरे मामले की बात की जाए तो, कानपुर देहात जिले के माती मुख्यालय स्थित वरिष्ठ कोषाधिकारी कार्यलय के बाहर पहले तो उनके मुलाजिम ने एक खाली बोतल रखी, उसके बाद अफसर साहब ने निशाना साधना चालू कर दिया. बात यही नहीं रुकी थोड़ी देर बाद अफसर मैडम ने भी बंदूक की नाल संभाल ली और बारी बारी करके जमकर निशानेबाजी की, जिसकी तस्वीरें कैमरे में कैद हो गई.
क्या कोई कार्रवाई होगी?
तो वहीं, पर इस पूरे मामले में जिले के अधिकारियों ने चुप्पी साध ली है. अब अहम सवाल ये उठता है कि क्या खुलेआम कोई भी सरकारी परिसर में इस तरह से निशानेबाजी कर सकता है कि नहीं, ये तो जांच का विषय है. अब देखने वाली बात ये होगी कि, तस्वीरें सामने आने के बाद उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से क्या कार्रवाई की जाती है?
ये भी पढ़ें.
UP: महिला सिपाही से छेड़छाड़, विरोध करने पर लाठी से पीटा, मुख्य आरोपी गिरफ्तार