लखनऊ, एबीपी गंगा। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़ा फैसला लिया है। मुख्यमंत्री ने बताया कि 15 अप्रैल से कुछ सरकारी कार्यालयों में भी कामकाज शुरू हो जाएगा। सरकार के सभी मंत्री अपने कार्यालयों में 15 अप्रैल से कामकाज संभालेंगे। हालांकि अभी सिर्फ प्रमुख सचिव से लेकर अनुसचिव स्तर तक के अधिकारी ही कार्यालय में मौजूद रहेंगे। सीएम ने सभी संबंधित अधिकारियों को प्राथमिकता पर सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। सीएम योगी ने सभी त्यौहारों बैसाखी, रमजान, अंबेडकर जयंती घर पर ही मनाने की बात कही। कोरोना वायरस के चलते धार्मिक कार्यक्रम में लोगों के जमा न होने की धर्मगुरुओं से अपील की।


मुख्यमंत्री ने कहा कि लॉकडाउन पर जो फैसला प्रधानमंत्री करेंगे उसे उत्तर प्रदेश सरकार मानेगी। उन्होंने बताया कि डिप्टी सीएम केशव मौर्य- निर्माण संबंधी , दिनेश शर्मा को शिक्षा संबंधी, वित्त मंत्री को वित्त संबंधी, कृषि मंत्री को कृषि संबंधी, जलशक्ति मंत्री को जल संबंधी कमेटी का अध्यक्ष बनाया गया है। ये कमेटियां तय करेंगी आगे कैसे किस प्रकार लॉकडाउन में कामकाज हो।


आपको बता दें कि सोमवार को उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के 40 मामले सामने आये हैं। जांच रिपोर्ट में सबसे ज्यादा 35 मरीज आगरा के हैं। राज्य में आगरा ऐसा शहर है जहां हालात दिन ब दिन बिगड़ते जा रहे हैं। जिले में मरीजों की संख्या 138 तक पहुंच चुकी है।


गौरतलब है कि देश में 21 दिन का लॉक डाउन घोषित किया गया है। ये 14 अप्रैल को खत्म हो रहा है। देश में तब्लीगी जमात के चलते कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 35 लोगों की मौत हुई है। कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 9,152 हो गई है। इनमें 7,987 सक्रिय हैं, 856 स्वस्थ हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और 308 लोगों की मौत हो गई है।