पीलीभीत: दिल्ली कूच को लेकर किसानों को समझाने में जुटा प्रशासन, आला अधिकारियों ने डाला डेरा
पीलीभीत जिले से भी किसानों का बड़ा जत्था दिल्ली के लिए रवाना हुआ है. किसानों के दिल्ली रवाना होने के बाद पीलीभीत प्रशासन के हाथ-पांव फुले हुए हैं. आला अधिकारी किसानों को समझा-बुझाकर यही रोकने की कोशिश कर रहे हैं.
पीलीभीत. नए कृषि कानूनों के खिलाफ आज किसानों के आंदोलन का 29वां दिन है. इस आंदोलन के समर्थन में देश के कोने-कोने से किसान दिल्ली के लिए कूच कर रहे हैं. यूपी के पीलीभीत जिले से भी किसानों का बड़ा जत्था दिल्ली के लिए रवाना हुआ है. किसानों के दिल्ली रवाना होने के बाद पीलीभीत प्रशासन के हाथ-पांव फुले हुए हैं. आला अधिकारी किसानों को समझा-बुझाकर यही रोकने की कोशिश कर रहे हैं.
डीएम और एसपी ने संभाला मोर्चा किसानों को समझाने के लिए जिले के डीएम और एसपी ने मोर्चा संभाला हुआ है. आला अधिकारी पूरनपुर क्षेत्र में बैठक कर रहे हैं. साथ ही सरकार द्वारा भेजे गए नए पुलिस अधीक्षक अजय पाल शर्मा सहित तमाम अधिकारी गुरुद्वारों में लगातार सिक्ख किसानों के साथ मीटिंग कर रहे हैं. आला अधिकारी किसानों की समस्याओं को सरकार तक पहुंचाने का आश्वासन दे रहे हैं. बता दें कि सोमवार से कमिश्नर रणवीर प्रसाद और डीआईजी राजेश कुमार पाण्डेय भी जिला मुख्यालय में रुके हुए हैं.
गौरतलब है कि सोमवार को बड़ी संख्या में किसान दिल्ली की तरफ रवाना हो गए थे. रामपुर में रोके जाने पर किसानों और पुलिस के बीच तनातनी हो गई थी. किसान उग्र ना हो इसके लिए प्रशासन लगातार उन्हें मनाने में जुटा है. इसी सिलसिले में मंगलवार को कमिश्नर रणवीर प्रसाद और डीआइजी राजेश कुमार पाण्डेय ने पूरनपुर पहुंचकर अधिकारियों के साथ बैठक की थी.
ये भी पढ़ें: