(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Lok Sabha Election 2024: चुनाव के लिए बस्ती में प्रशासन मु्स्तैद, अधिकारियों को बिना अनुमति के मुख्यालय नहीं छोड़ने की नसीहत
Lok Sabha Election: निष्पक्ष, शांतिपूर्ण और स्वतंत्र लोकसभा चुनाव संपन्न कराने के लिए बस्ती जिलाधिकारी ने कमर कस ली है. उन्होंने नामित किए गए अधिकारियों की बैठक में दिशा निर्देश दिए.
UP Lok Sabha Election 2024: स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण लोकसभा चुनाव संपन्न कराने के लिए बस्ती में जिला प्रशासन मुस्तैद है. जिला निर्वाचन अधिकारी अंद्रा वामसी ने कलेक्ट्रेट सभागार में सभी प्रभारी एवं सहायक प्रभारी अधिकारियों की बैठक ली. लोकसभा चुनाव प्रभारी अधिकारियों को संबोधित करते हुए उन्होंने सत्यनिष्ठा और निष्पक्षता का पाठ पढ़ाया.
उन्होंने कहा कि भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश है. भारत के लोकसभा चुनाव पर देश और दुनिया की नजर टिकी होती है. इसलिए चुनाव कार्य संपन्न कराने में निष्पक्षता का ध्यान रखा जाना चाहिए. उन्होंने निर्देश दिया कि सोशल मीडिया पर वायरल होने वाले निर्वाचन संबंधी खबरों का तत्काल खंडन सुनिश्चित कराएं.
निष्पक्ष लोकसभा चुनाव संपन्न कराने के लिए बैठक
मतदान शुरू होने से लेकर समाप्त होने तक कंट्रोल रूम में प्रतिनियुक्त कर्मी तैनात रहेंगे. चुनाव के दौरान सभी अधिकारी-कर्मचारी मुख्यालय पर निवास करेंगे. उन्होंने लोकसभा चुनाव प्रभारी अधिकारियों को बिना अनुमति के मुख्यालय नहीं छोड़ने की नसीहत दी. मजिस्ट्रेट और पुलिस विभाग की जिम्मेदारी आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से पालन कराने की होगी.
उन्होंने निर्देश दिया कि कानून व्यवस्था दुरुस्त रखने के लिए बनाई गई धारा 107/16 और गुंडा एक्ट की कार्रवाई भी सुनिश्चित करें. ड्रग, शराब एवं अन्य मादक पदार्थ को सीज करने के लिए पुलिस और आबकारी विभाग को संयुक्त जिम्मेदारी सौंपी. लोकसभा चुनाव के लिए बुलाई गई बैठक का संचालन उप जिला निर्वाचन अधिकारी कमलेश चंद्र ने किया.
इन अधिकारियों को दी गई व्यवस्था की जिम्मेदारी
उन्होंने बताया कि कार्मिक तैनाती, प्रशिक्षण एवं स्वीप के लिए सीडीओ जयदेव सीएस, ईवीएम, शिकायत प्रकोष्ठ तथा परिवहन के लिए सीआरओ संजीव ओझा, निर्वाचन व्यय एवं लेखा अनुवीक्षण के लिए मुख्य कोषाधिकारी अशोक प्रजापति, मतपत्र, डाक मतपत्र, सर्विस मतदाता, टेंट, फर्नीचर, बैरिकेडिंग, विद्युत के लिए परियोजना निदेशक राजेश कुमार झा, वीडियोग्राफी एवं फोटोग्राफी के लिए उपायुक्त मनरेगा संजय शर्मा, लेखन निर्वाचन सामग्री की व्यवस्था के लिए बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी मनोज प्रकाश, मतगणना पंडाल व्यवस्था के लिए उपायुक्त वाणिज्यकर प्रभाकर सरोज, स्ट्रांग रूम व्यवस्था के लिए अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी केशवलाल, बेबकास्टिंग के लिए बीएसए अनूप कुमार को प्रभारी नामित किया गया है. साथ में सहायक प्रभारी अधिकारी रहेंगे.