रायबरेली. यूपी के कई गांवों में कोरोना अपने पैर पसार चुका है. रायबरेली में भी कोरोना की रफ्तार तेजी से बढ़ रही है. कोरोना संक्रमण के प्रभाव को देखते हुए एसडीएम अंशिका व डीएसपी अंजनी ने मोर्चा संभाल लिया है. दोनों अधिकारियों ने स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ संक्रमित गांव में सैनिटाइजेशन व कोरोना टेस्ट कराया और ग्रामीणों को दवाइयां मुहैया कराई. साथ ही अधिकारी कोरोना से बचाव के तरीके बताते हुए ग्रामीणों को जागरूक भी कर रहे हैं.
गुरबख्शगंज थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर खेड़ा में कोरोना संक्रमण के कारण बीते एक महीने में डेढ़ दर्जन मौतें हो चुकी हैं. इतनी मौतों के बाद जिला प्रशासन के हाथ-पांव फूल गए. आनन-फानन में उप जिलाधिकारी अंशिका दीक्षित व पुलिस क्षेत्राधिकारी डॉक्टर अंजनी कुमार चतुर्वेदी की निगरानी में स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव भेजा गया और पूरे गांव में सैनिटाइजेशन का कार्य कराया गया. इतना ही नहीं घरों से लोगों को बुला-बुला कर उनका कोरोना टेस्ट भी कराया गया. जिन लोगों के अंदर कोरोना के लक्षण पाए गए उनको दवा देकर एहतियात बरतने की नसीहत दी गई. जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंचने के बाद गांव के लोगों ने राहत की सांस ली.
ग्रामीणों के मन से दूर किया डर
प्रशासन की टीम पहुंचने के बाद गांव के लोगों में एक भय था कि अगर कोरोना पॉजिटिव निकले तो हमें अस्पताल में भर्ती होना पड़ेगा. जिसके कारण लोग घरों से कोरोना टेस्ट के लिए निकल नहीं रहे थे, अधिकारियों ने माइक से अनाउंस कर लोगों से अपील की कि आप लोग बाहर निकले और कोरोना टेस्ट कराएं. यदि आपका टेस्ट पॉजिटिव भी आता है तो आपको दवा देकर आपके ही घर में होम क्वारंटीन करा दिया जाएगा जिसके बाद लोगों की कतार लग गई.
घर-घर जाकर लोगों से की बातचीत
अधिकारियों ने घर-घर जाकर महिलाओं से संवाद स्थापित किया व उन्हें कोरोना के बारे में जागरूक किया. साथ ही अंशिका दीक्षित ने महिलाओं को कोरोना से बचने और संक्रमित पाए जाने पर उसके उपाय भी बताए. महिलाओं को एहतियात बरतने की सलाह भी दी गई.
ये भी पढ़ें: