Ayodhya New Railway Station: अयोध्या रेलवे स्टेशन की नई बिल्डिंग (New Building) का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है. इंफ्रास्ट्रक्चर सदस्य संजीव मित्तल, प्रिंसिपल चीफ इंजीनियर सीपी गुप्ता और डीआरएम एस के शापरा के साथ पूरी टीम ने अयोध्या रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया. निर्माणाधीन रेलवे स्टेशन का प्रथम चरण का संपूर्ण काम तय समय सीमा दिसंबर 2021 तक पूरा होने की संभावना है.
प्रथम चरण में अयोध्या रेलवे स्टेशन में सिर्फ तीन ही प्लेटफार्म बनेंगे जिसमें 1 यात्री प्लेटफार्म का इजाफा होगा. एक नंबर प्लेटफार्म का विस्तारीकरण होगा जिसकी फुल लेंथ 625 मीटर होगी. यात्री सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए मोहबरा चौराहे की तरफ भी एक मुख्य गेट दिया जाएगा जहां से फोरलेन रेलवे स्टेशन तक आएगी. इसके लिए रेलवे बोर्ड की तरफ से जो भी प्रक्रिया थी वह पूरी कर ली गई है. राज्य सरकार से जल्द 17,500 स्क्वायर फीट नजूल की जमीन लिए जाने का कार्य प्रोसेस में है.
अयोध्या पहुंचे डीआरएम ने बताया कि लोगों को कम से कम असुविधा हो और पर्यटकों को सुविधा भी मिले इस को ध्यान में रखते हुए काम किया जा रहा है. फिलहाल प्रथम चरण में मेंटेनेंस से संबंधित कार्य फैजाबाद रेलवे स्टेशन शिफ्ट कर दिया गया है जिसमें वाशिंग लाइन भी है.
यस शापरा ने बताया कि पहले चरण के स्टेशन विस्तारीकरण में तीन ही प्लेटफार्म बनाए जा रहे हैं. दूसरे चरण के काम में दोबारा एक्सटेंशन का काम होगा. अभी उस पर विचार चल रहा है. साथ ही रेलवे स्टेशन मार्ग का चौड़ीकरण किए जाने के लिए डीआरएम ने बताया कि इसमें कई प्राइवेट लोगों के मकान जद में आ रहे हैं. उन सभी से बातचीत चल रही है. इस बात का ध्यान रखा जा रहा है कि लोगों को कम से कम परेशानी हो और यात्रियों के लिए अधिक से अधिक सुविधा. इस पर कार्य किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: