अयोध्या: धार्मिक नगरी अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण करवाने वाली संस्था श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने अपने आधिकारिक वेबसाइट का संचालन बुधवार से शुरू कर दिया है. ट्रस्ट की वेबसाइट का प्रदेश सरकार के पर्यटन मंत्री नीलकंठ तिवारी ने शुभारंभ किया. इस वेबसाइट में ट्रस्ट के गठन से लेकर राम मंदिर निर्माण की प्रगति का पूरा ब्यौरा अपलोड किया गया है. पर्यटन मंत्री नीलकंठ तिवारी बुधवार की शाम अयोध्या पहुंचे और रामलला के दरबार में हाजिरी लगाई. टेंट से निकलकर अस्थाई मंदिर में विराजमान होने के बाद पहली बार रामलला का दर्शन करने पहुंचे पर्यटन मंत्री ने राम लला की सांयकाल आरती में भी शामिल हुए. रामजन्मभूमि परिसर में उन्होंने राममंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय से भी मुलाकात की और राममंदिर निर्माण की तैयारियों के बारे में भी उनसे जानकारी ली.


अब कोई फर्जी अकाउंट नहीं बना सकेगा
महापौर ऋषिकेश उपाध्याय ने बताया कि राम मंदिर ट्रस्ट के आधिकारिक वेबसाइट को राम जन्म भूमि परिसर में पर्यटन मंत्री द्वारा लॉन्च किया गया. इसके लॉन्च होने के बाद राम मंदिर और ट्रस्ट के नाम पर फर्जी अकाउंट कोई नहीं बना सकेगा. उन्होंने बताया कि अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण को लेकर सारे अपडेट भी वेबसाइट, फेसबुक पेज और ट्विटर अकाउंट पर ही अपलोड किए जाएंगें.


वेबसाइट पर राम लला की ऑनलाइन आरती के दर्शन हो सकेंगे
बताते चलें कि राम मंदिर की वेबसाइट में भक्तों को राम लला की ऑनलाइन आरती के दर्शन होंगे. इस वेबसाइट पर रामनगरी के मंदिरों, प्रभु राम की महत्ता, यहां की विकास योजनाओं, मंदिरों के मार्ग, परिवहन सेवाओं, होटल, धर्मशालाओं का भी विवरण दिया गया है. इसमें ट्रस्ट का अकाउंट नंबर भी है, जिससे लोगों को मंदिर निर्माण में सहयोग राशि जमा करने में सुविधा मिलेगी.


यह भी पढ़ें:


उत्तराखंड में 25 जून तक लगातार बारिश होने की आशंका, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट