ग्रेटर नोएडा: NTPC प्लांट में तेंदुए के बाद दिखा कई फीट लंबा अजगर, वन विभाग ने जंगल में छोड़ा, देखें VIDEO
अजगर दिखाई देने के बाद वन विभाग को इसकी जानकारी दी गई. मौके पर पहुंचे वन विभाग के अधिकारियों ने अजगर को काबू किया और उसे जंगल में छोड़ दिया गया.
ग्रेटर नोएडा. उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में स्थित नेशनल थर्मल पावर कॉरपोरेशन (एनटीपीसी) प्लांट में तेंदुए के बाद अब एक कई फीट लंबा अजगर मिला है. अजगर मिलने के बाद यहां रहने वाले लोगों में दहशत का माहौल है.
अजगर दिखाई देने के बाद वन विभाग को इसकी जानकारी दी गई. मौके पर पहुंचे वन विभाग के अधिकारियों ने अजगर को काबू किया और उसे जंगल में छोड़ दिया गया. आप भी देखें, किस तरह वन विभाग ने अजगर को अपने काबू में किया.
#WATCH: Officials of Forest Department rescued a python at NTPC (National Thermal Power Corporation) plant in Greater Noida, yesterday. The snake was later released into the wild. pic.twitter.com/1hPtiND9DO
— ANI UP (@ANINewsUP) October 14, 2020
दो दिन पहले दिखा था तेंदुआ बतादें कि दो दिन पहले एनटीपीसी प्लांट में ही एक तेंदुआ दिखाई दिया था. यहां लगाए गए ट्रैप कैमरों में तेंदुए की तस्वीरें कैद हुई हैं. तेंदुए को पकड़ने के लिए वन विभाग ने यहां पिंजरा लगाया है.
ये भी पढ़ें: