वाराणसी. यूपी में कोरोना ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ ली है. कोरोना के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी देखी जा रही है. वहीं, कोरोना के कारण बीएचयू में ऑफलाइन क्लास को बंद कर दिया गया है. अगले आदेश तक बीएचयू में ऑनलाइन क्लास के जरिए ही पढ़ाई होगी. ये फैसला एक उच्चस्तरीय बैठक के बाद लिया गया.


बता दें कि सोमवार को कुलपति प्रो. राकेश भटनागर ने समीक्षा के लिए एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की थी. इस बैठक में सभी संस्थानों के निदेशक, संकाय प्रमुख, छात्रावास समन्वयक एवं विश्वविद्यालय के सभी प्रमुख अधिकारी शामिल हुए. कुलपति ने कहा कि छात्रों की सुरक्षा व उनका हित विश्वविद्यालय की प्राथमिकताओं में सर्वोपरि है और इससे किसी भी प्रकार समझौता नहीं किया जा सकता. इस दौरान छात्रों के लिए 23 मार्च से होली की छुट्टी का ऐलान किया गया. अगले आदेश तक ऑफलाइन कक्षाएं नहीं चलेंगी.


अप्रैल के पहले हफ्ते में होगी समीक्षा
इसके अलावा सभी कक्षाएं पहले से तय कार्यक्रम के अनुसार ऑनलाइन मोड में ही चलेंगी. साथ ही विश्वविद्यालय परिसर या छात्रावासों में मिलन समारोह या इस तरह का कोई भी कार्यक्रम आयोजित नहीं होगा. अगले महीने के पहले सप्ताह में स्थिति की एक बार फिर समीक्षा की जाएगी. इस बारे में लिए गए निर्णय को छात्रों व उनके माता-पिता/अभिभावकों को विश्वविद्यालय की वेबसाइट एवं प्रेस एवं मीडिया के माध्यम से सूचित किया जाएगा.


सोमवार को 542 नए संक्रमित मिले
सोमवार को जारी स्‍वास्‍थ्‍य बुलेटिन के मुताबिक, यूपी में 542 नये संक्रमि‍त मिले हैं जबकि इसी अवधि में 177 मरीजों को उपचार के बाद घर भेजा गया. राज्‍य में अब तक 5,95,920 संक्रमितों को उपचार के बाद घर भेजा जा चुका है. पिछले 24 घंटे में एक मरीज की मौत हो गई जबकि अब तक राज्‍य में कोरोना वायरस संक्रमित 8,760 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. इस समय राज्‍य में 3,396 उपचाराधीन मरीज हैं और कुल संक्रमितों की संख्या 6,08,076 पहुंच गई है.


ये भी पढ़ें:



Coronavirus: यूपी में 24 मार्च से 31 मार्च तक स्कूल बंद, योगी बोले- त्योहारों को लेकर बरतें सतर्कता


उत्तराखंड: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष को ‘गार्ड ऑफ ऑनर’ दिए जाने पर विवाद, पुलिस ने दी ये सफाई