देवरिया. यूपी के देवरिया जिले में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब बेतालपुर डिपो स्थित इंडियन ऑयल डिपो के अंदर खड़े टैंकर में भीषण आग लग गई. आग लगने की सूचना मिलता ही हड़कंप मच गया. वहां मौजूद कर्मचारी आग पर काबू पाने की कोशिश करने लगे. आग के विकराल रूप को देखते हुए फायर ब्रिगेड को इसकी सूचना दी गई. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
लोगों ने लगाया लापरवाही का आरोप
आग लगने की वजह का पता नहीं चल सका है. हालांकि लोग इसके लिए डिपो को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं. लोगों का कहना है कि डिपो की लापरवाही के चलते इस तरह की घटनाएं हो रही हैं. लोगों ने ये भी कहा कि एथेनॉल की गाड़ियां मेन रोड़ पर खड़ी हो रही हैं जिसके कारण कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है.
वहीं, इस मामले पर मुख्य अग्नि शमन अधिकारी ने बताया कि सूचना मिलते ही हम तीन गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंचे थे. डिपो के अंदर टैंकर में आग लगी थी. आग किन कारणों से लगी है इसकी जांच कराई जा रही है.
ये भी पढ़ें: