बुजुर्ग को पेड़ से बांध कर भरी पंचायत में बेरहमी से पीटा गया, आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज
उत्तराखंड के उधमसिंह नगर में एक बुजुर्ग की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसके मुताबिक बुजुर्ग को पेड़ से बांधा गया, इसके बाद जमकर पीटा गया है.
![बुजुर्ग को पेड़ से बांध कर भरी पंचायत में बेरहमी से पीटा गया, आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज Old Man beaten brutally in Udham singh nagar in Uttarakhand ann बुजुर्ग को पेड़ से बांध कर भरी पंचायत में बेरहमी से पीटा गया, आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/02/23001702/olmanbeaten22.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
उधमसिंह नगर: उधमसिंह नगर के दिनेशपुर थाना क्षेत्र में बुजुर्ग की पिटाई का मामला सामने आया है. इस पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो रहा है. दिनेशपुर में एक पंचायत के दौरान इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां एक बुजुर्ग की पंचायत ने पेड़ से बांध कर जम कर पिटाई की. अब सोशल मीडिया पर इसका वीडियो जम कर वायरल हो रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस भी एक्शन में आई और पिटाई करने वाले लोगों पर संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. ये मामला 15 फरवरी का बताया जा रहा है और मौजूद लोगों ने वीडियो बना कर 20 फरवरी को वायरल कर दिया.
बुजुर्ग पर लगा था दुराचार का आरोप
आपको बता दें कि, सात दिन पूर्व उधम सिंह नगर के थाना दिनेशपुर की ग्राम जयनगर में एक 60 वर्षीय बुजुर्ग पर आरोप लगा कि उसेने एक बुजुर्ग महिला के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है, और महिला दिमाग से विक्षित है. जैसे ही इस घटना की सूचना पीड़िता के परिजनों को हुई, वैसे ही एक पंचायत में बुजुर्ग को बुला कर पेड़ से बांध दिया और जमकर पिटाई की. पिटाई करने के बाद पीड़िता के परिजनों ने पुलिस से शिकायत की और पुलिस ने मौके पर पहुंच कर बुजुर्ग को पेड़ से खोला और दुराचार के मामले में बुजुर्ग को जेल भेज दिया. इतना ही नहीं बल्कि बुजुर्ग की पिटाई कर वीडियो बनाया गया और इसे वायरल कर दिया गया. वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई और आरोपी बुजुर्ग के परिजनों से तहरीर लेकर बुजुर्ग की पिटाई करने वाले आरोपियों के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है.
आरोपियों के खिलाफ दर्ज किया गया केस
दिनेशपुर के थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि ये घटना 15 फरवरी की है और पुलिस को सूचना मिली कि एक विक्षिप्त बुजुर्ग महिला से के साथ दुराचार किया गया है. पुलिस ने उस समय उस बुजुर्ग को दुष्कर्म की धारा में जेल भेज दिया था. अब बुजुर्ग के परिजनों ने शिकायत दर्ज कराई है, कि बुजुर्ग की एक पेड़ से बांधकर पिटाई की है और वीडियो वायरल भी कर दी है. पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर जांच शुरु कर दी है.
ये भी पढ़ें.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)