Mahoba News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के महोबा (Mahoba) में आपसी रंजिश के चलते बुजुर्ग की हत्या कर दी गई. जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हुआ है. जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरते हुए आगे की कार्रवाई शुरू कर दी. वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों की तलाश की जा रही है.


6 माह पूर्व हुआ था विवाद 
जनपद के चरखारी कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत बघरौन गांव में रात के तीसरे पहर हमलावरों ने हत्या की वारदात को अंजाम दे डाला. बताया गया कि गांव में रहने वाला 30 वर्षीय कोमल का अपने ही मित्र अखिलेंद्र से 6 माह पूर्व शराब पीने के दौरान विवाद हो गया था. बताया जाता है कि बीती रात जब कोमल अपने वृद्ध चाचा लक्ष्मण के साथ खेत पर था. तभी आरोपी अखिलेंद्र अपने एक अन्य साथी कप्तान के साथ खेत पर पहुंचा. जहां उसने बिस्तर पर लेटे चाचा को कोमल समझकर हमला कर दिया. लाठी डंडों, फरसे से ताबड़तोड़ प्रहार किए गए. 


हत्या से गांव में फैली सनसनी 
वृद्ध के चीख पुकार मचाने पर भतीजा कोमल मौके पर पहुंचा तो आरोपियों ने उसके ऊपर भी हमला कर उसे लहूलुहान कर दिया. इस हमले में वृद्ध चाचा की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई जबकि उसका भतीजा कोमल गंभीर रूप से घायल है. सूचना मिलते ही पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया और पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. वृद्ध की हत्या से इलाके में सनसनी फैल गई.


आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस
वहीं इस वारदात को लेकर अपर पुलिस अधीक्षक सत्यम ने जानकारी देते हुए बताया कि मृतक के भतीजे द्वारा बताया गया है कि उसके कुछ पहचान वाले लोगों ने जानलेवा हमला किया. जिसमें उसकी चाचा की मौत हो गई. इस हमले में वह खुद भी घायल हुआ है. फरियादी के बयान के आधार पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.


ये भी पढ़ें: Ram Mandir News: राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के लिए तैयारी जोरों पर, अयोध्या में बनाई जा रही ‘टेंट सिटी’, 80 हजार होगी क्षमता