बुलंदशहर. यूपी के बुलंदशहर जिले में एक बुजुर्ग की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. बताया जा रहा है कि कुछ बदमाश बाइक में आए और बुजुर्ग पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दी. घायल बुजुर्ग को अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी मौत हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है. वहीं, गोलीकांड से इलाके में दहशत का माहौल है.


दिल दहला देने वाली हत्या की ये वारदात खुर्जा नगर कोतवाली क्षेत्र के कालिंदी कुंज कॉलोनी की है. बुजुर्ग की हत्या के पीछे जो वजह बताई जा रही है वो हैरान कर देने वाली है. आरोप है कि बुजुर्ग की हत्या इसीलिए कर दी गई क्योंकि उसके बेटे ने गैर जाति में लव मैरिज की थी. हत्या का आरोप लड़की के परिजनों पर लगा है.


बाइक सवार बदमाशों ने मारी चार गोली
घटनास्थल पर पहुंचे एसएसपी ने मृतक की पत्नी से पूछताछ की. पूछताछ में उन्होंने बताया कि बाइक पर सवार होकर चार लोग आए थे. बदमाशों ने घर के बाहर खड़े बुजुर्ग को एक के बाद एक चार गोली मार दी. इतना ही नहीं बदमाशों ने वृद्ध को उठाकर घर से थोड़ी दूर झाड़ियों में फेंक दिया और मौके से फरार हो गए.


लड़की के परिजनों पर हत्या का आरोप
मृतक की पत्नी ने बताया कि उसके बेटे ने पिछले महीने दूसरी जाति की लड़की से प्रेम विवाह किया था. जिससे नाराज लड़की का पिता और भाई अपने दामाद को मारने उसके घर पहुंचे. मृतक की पत्नी ने बताया कि जब उनका बेटा आरोपी को नही दिखा तो उसने घर के बाहर खड़े वृद्ध को गोलियों से भून डाला. आनन-फानन में परिजन वृद्ध को अस्पताल लेकर पहुंचे जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.


एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने कहा कि परिजनों ने पहले भी इस मामले में तहसील चौकी इंचार्ज को अवगत कराया था, लेकिन चौकी इंचार्ज की लापरवाही के चलते ये घटना हो गई. मामले में चौकी इंचार्ज संतोष मिश्रा और एक सिपाही को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. इसके अलावा चार आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. पुलिस ने आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी का दावा किया है.


ये भी पढ़ें:



नोएडा में दंपति की खुदकुशी से सनसनी, पंखे में लटकी मिली दोनों की लाश, शेयर मार्केट में करते थे काम


गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंजा मेरठ, पुलिस की गोली से घायल हुए दो बदमाश, तीन फरार