Uttarakhand News: कर्मचारी संगठन धामी सरकार के फैसले से खुश नहीं हैं. नाराज कर्मचारियों ने विरोध में मोर्चा खोल दिया है. सरकार के खिलाफ 5 नवंबर को श्रीनगर में बड़ी रैली आयोजित होने जा रही है. रैली को पुरानी पेंशन बहाली आंदोलन संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष संबोधित करेंगे. पुरानी पेंशन बहाली आंदोलन संगठन के प्रदेश अध्यक्ष जीत मणि पैन्यूली ने बताया कि कर्मचारियों की संख्या लाखों में है. कैबिनेट के फैसले का लाभ 5 से 6 हजार कर्मचारियों को मिलेगा. उन्होंने कहा कि पुरानी पेंशन बहाली का लाभ देने में सरकार भेदभाव नहीं बरते.
उत्तराखंड में कर्मचारी क्यों नहीं खुश?
सभी कर्मचारियों को पुरानी पेंशन का लाभ नहीं मिलने तक आंदोलन जारी रहेगा. उन्होंने बताया कि 5 नवंबर को आयोजित रैली में हिमाचल, राजस्थान और छत्तीसगढ़ के नेता भी शिरकत करेंगे. बता दें कि धामी सरकार ने 5 से 6 हजार कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन बहाल करने की घोषणा की है. कर्मचारी संगठन को सरकार के फैसले पर आपत्ति है.
5 नवंबर को श्रीनगर में हल्ला बोल रैली
धामी कैबिनेट की बैठक में 1 अक्टूबर 2005 से पहले कर्मचारियों की पुरानी पेंशन बहाल करने पर मुहर लगी. फैसले के अनुसार एक अक्टूबर, 2005 से पहले भर्ती प्रक्रिया में शामिल रहे सरकारी कर्मचारियों को पुरानी पेंशन योजना का लाभ मिलेगा. कैबिनेट की बैठक में फैसला लिया गया कि 1 अक्टूबर 2005 से पहले जारी विज्ञप्ति के आधार पर बहाल कर्मचारियों को पुरानी पेंशन योजना में आने का विकल्प मिलेगा. पुरानी पेंशन बहाली आंदोलन संगठन को सरकार का फैसला मंजूर नहीं है. 5 नवंबर को कर्मचारी श्रीनगर में सरकार के खिलाफ हल्ला बोलेंगे.